देहरादून| रविवार को श्री झंडेजी के आरोहण के बाद ऐतिहासिक नगर परिक्रमा होगी. इसके साथ ही श्री झंडेजी मेला भी संपन्न हो जाएगा. कोरोना के चलते इस बाद नगर परिक्रमा के रूट को छोटा किया गया है. वहीं, शनिवार सुबह से ही संगतों ने श्री झंडेजी में मत्था टेक सुख समृद्धि की कामना की. कोरोना के चलते 90 फीसदी संगतें एक दिन में ही लौट गईं.
श्री दरबार साहिब के सज्जादानशीन श्रीमहंत देवेन्द्र दास महाराज ने संगतों से आदर्श जीवन जीने, पर्यावरण संरक्षण के लिए आगे आने, नशा मुक्ति में सहभागी बनने और सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ एकजुट होने का आह्वान किया. उन्होंने जन्म-मृत्यु के बंधन से मुक्ति व मोक्ष के रहस्य का ज्ञान भी दिया.
उन्होंने संगतों को सुख-शांति का संदेश दिया. साथ ही गुरु मंत्र देते हुए गुरु महिमा का महत्व बताया. श्रीमहंत की अगुवाई में रविवार को ऐतिहासिक नगर परिक्रमा होगी. परंपरा के अनुसार श्री झंडेजी आरोहण के तीसरे दिन नगर परिक्रमा के लिए संगतें पहुंचती हैं, लेकिन इस बार कोरोनाकाल के चलते मेला आयोजन समिति ने नगर परिक्रमा के रूट को छोटा व परिवर्तित किया है.
नगर परिक्रमा देहरादून वासियों के लिए भी ऐतिहासिक क्षण होता है. जब देश विदेश की संगत उनके बीच होती है. हर साल यह बहुत ही मनमोहक नजारा होता है. मेला व्यवस्थापक केसी जुयाल ने बताया कि रविवार सुबह साढ़े सात बजे श्री दरबार साहिब परिसर से नगर परिक्रमा शुरू होगी. नगर परिक्रमा भंडारी चौक, दर्शनी गेट, लक्खीबाग, सहारनपुर चौक होते हुए श्रीमहंत साहिबान के समाधि स्थल पर पहुंचकर संपन्न होगी.
नगर परिक्रमा के कारण आज बदले रहेंगे रूट
झंडा मेला के क्रम में रविवार को नगर परिक्रमा निकाली जाएगी. नगर परिक्रमा के रूट को देखते हुए वाहनों के रूट में बदलाव किया गया है. एसपी ट्रैफिक स्वप्न किशोर सिंह ने बताया कि रूट डायवर्जन के दौरान जनता से भी अपील की गई है कि वह पुलिस का सहयोग करे. पूरी व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी गई है. नगर परिक्रमा श्री दरबार साहिब से शुरू होगी.
यह रहेगा नगर परिक्रमा का रूट
श्री दरबार साहिब परिसर से शुरू होकर नगर परिक्रमा भंडारी बाग चौक, आढ़त बाजार, दर्शनी गेट, गऊघाट कट, श्रीमहंत साहिबान की समाधि स्थल लक्खीबाग तक और श्री दरबार साहिब तक आएगी.
डायवर्ट प्लान
- नगर परिक्रमा के श्री दरबार साहिब से चलने पर व दर्शनी गेट पहुंचने से पहले गऊघाट पर स्थित कट को खोला जाएगा व रेलवे गेट से सहारनपुर रोड की ओर जाने वाले यातायात को गऊघाट कट पर रोक-रोककर चलाया जाएगा.
- नगर परिक्रमा का पिछला हिस्सा गऊघाट कट पार करने पर यातायात को सामान्य कर दिया जाएगा.
- नगर परिक्रमा का अगला हिस्सा मातावाला बाग पहुंचने से पहले निरंजनपुर मंडी से लालपुल की ओर आने वाले यातायात को कमला पैलेस की ओर डायवर्ट किया जाएगा और लालपुल से मातावाला बाग की ओर आने वाले यातायात को निरंजनपुर मंडी की ओर भेजा जाएगा.
- नगर परिक्रमा के सहारनपुर चौक पहुंचने से पहले बल्लीवाला चौक से कांवली रोड की ओर आने वाले यातायात को बल्लुपुर/जीएमएस रोड की ओर भेजा जाएगा.
- नगर परिक्रमा का पिछला हिस्सा सहारनपुर चौक से झंडा बाजार की ओर प्रवेश करने पर ट्रैफिक डायवर्ट वाले स्थानों पर यातायात सामान्य कर दिया जाएगा.