खेल-खिलाड़ी

मुरलीधरन ने नाथन लॉयन को 100वां टेस्ट खेलने से पहले थमाया रिपोर्ट कार्ड, अश्विन से मिले कम नंबर

0
अश्विन -नाथन लॉयन

ब्रिस्बेन|…. शुक्रवार को टीम इंडिया-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज का चौथा और आखिरी टेस्ट मैच ब्रिस्बेन में शुरू होगा. ये ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर नाथन लॉयन के टेस्ट करियर का 100वां मैच होगा.

लेकिन, इस टेस्ट मैच को खेलने के लिए मैदान पर उतरने से पहले श्रीलंका के पूर्व स्पिनर मुथैया मुरलीधरन ने उन्हें उनका रिपोर्ट कार्ड थमाया है.

टेस्ट क्रिकेट में 800 विकेट लेने वाले इकलौते गेंदबाज ने लॉयन और अश्विन को अपने पैमाने पर परखा और पाया कि टीम इंडिया के स्पिनर में जो बात है वो कंगारू गेंदबाज में नहीं.

मुथैया मुरलीधरन ने ये तक कह दिया कि उनके कायम किए 800 विकेटों के एवरेस्ट को कोई अगर छू सकता है तो वो आर. अश्विन होंगे. ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर नाथन लॉयन फिलहाल उतने परफेक्ट नहीं कि उस मुकाम तक पहुंच सकें.

34 साल के अश्विन ने अपने करियर में अब तक 74 टेस्ट खेले हैं और कुल 377 विकेट चटकाए हैं. इस दौरान उनका गेंदबाजी औसत 25.33 का रहा है. वहीं, ब्रिस्बेन टेस्ट के जरिए अपने करियर के टेस्ट मैचों का शतक लगाने जा रहे नाथन लॉयन ने अब तक 396 विकेट चटकाए हैं.

पूर्व श्रीलंकाई दिग्गज ऑफ स्पिनर मुरलीधरन ने UK टेलीग्राफ के लिए माइकल वॉन से बात करते हुए कहा कि, “अश्विन के पास मौका है क्योंकि वो एक महान गेंदबाज हैं. उनके अलावा मुझे नहीं लगता कि कोई और युवा गेंदबाज 800 विकेटों के फीगर तक पहुंच सकता है.

यहां तक कि नाथन लॉयन भी उस काबिल नहीं हैं. वो अपने करियर में 400 विकेटों के करीब हैं लेकिन उन्हें 800 विकेट तक पहुंचने में एड़ी चोटी का जोर लगाना होगा. ” मुरली ने कहा कि “लॉयन की गेंदबाजी भी ठीक है. एडिलेड में उसने कई सारे मौके बनाए. ये अलग है कि फील्डर्स उसे लपक नहीं सके. वो 100वां टेस्ट खेलने जा रहे हैं और ये कोई छोटी बात नहीं है. ये एक बड़ी उपलब्धि है. ”

टीम इंडिया-ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही बॉर्डर गावस्कर सीरीज में भी फिलहाल अश्विन का पलड़ा लॉयन पर भारी है. अश्विन ने जहां सीरीज के 3 टेस्ट में 12 विकेट चटकाए हैं वहीं लॉयन की झोली में बस 6 विकेट गिरे हैं.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version