पर्यटन अल्‍मोड़ा

पर्यटकों से गुलजार होने लगी पहाड़ों की रानी मसूरी, हर की पैड़ी में श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़

0
मसूरी

पिछले कई महीनों के बाद पहाड़ों की रानी मसूरी में रौनक लौट आई. शनिवार-रविवार को पर्यटकों की पहले जैसी ही भीड़ नजर आई.

अचानक सैलानियों के बढ़ने स्थानीय लोगों के चेहरे खिल गए हैं. यही हाल नैनीताल और हरिद्वार, ऋषिकेश का भी है, यहां भी हर दिन सैलानी पहुंच रहे हैं.

रविवार को मसूरी में पर्यटकों की भीड़ देखी गई. मुख्य चौराहों पर वाहनों का जाम लगने से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा.

यातायात को व्यवस्थित करने के लिए पुलिस तैनात की गई.अनलॉक-5 के बाद से पर्यटकों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है. जबकि, पहले यह संख्या काफी कम थी.

पर्यटक भी मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे हैं. पर्यटकों की आवाजाही बढ़ने से मसूरी में स्थानीय लोगों का रोजगार भी चमकना शुरू हो गया है.

यहां हम आपको बता दें कि मसूरी में ज्यादातर लोग पर्यटन व्यवसाय से ही जुड़े हुए हैं.

ऐसे में बीते छह महीने से बंद पड़े होटल, रेस्टोरेंट आदि में धीरे-धीरे रौनक बढ़ रही है. ऐसे ही हरिद्वार की हरकी पैड़ी में रविवार को स्नान करने वाले श्रद्धालुओं की काफी भीड़ रही .

दूसरी ओर नैनीताल की नैनी झील में सैलानियों ने नौका विहार कर संडे का खूब लुत्फ उठाया.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version