ताजा हलचल

मूसेवाला हत्याकांड: मुख्य शूटर ‘फौजी’ को कई गर्लफ्रेंड रखना पड़ा भारी, इसी कारण ही पुलिस के गिरफ्त में पहुंचा शूटर, जाने पूरा मामला

0
फोटो साभार: अमर उजाला

पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्याकांड का मुख्य प्रियव्रत उर्फ फौजी को कई महिला दोस्त (गर्लफ्रेंड) रखना भारी पड़ गया. वह एक गलफ्रेंड के जरिए ही दिल्ली पुलिस द्वारा गिरफ्तार हुआ है. गर्लफ्रेंड की निशानदेही पर पुलिस ने उसे गुजरात से गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि प्रियव्रत उर्फ फौजी की चार महिला दोस्त हैं. इनमें एक चौथी महिला दोस्त को तीसरी महिला दोस्त के बारे में पता लग गया था. उसे लगता था कि वह प्रियव्रत की अकेली दोस्त है. इसके बाद वह प्रियव्रत से नाराज हो गई और उसने दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल तक पहुंचकर फौजी की सब पोल पट्टी खोल दी. जिसके बाद पुलिस महिला दोस्त के मोबाइल सर्विलांस के जरिए आरोपी फौजी को गुजरात पहुंचकर अपने गिरफ्त में ले लिया.

स्पेशल सेल के एक अधिकारी ने बताया कि आरोपी ने पूछताछ में खुलासा किया है कि वह अगर हैंडग्रेनेड व एक-47 से पंजाबी गायक की हत्या नहीं कर पाते तो वह हत्या करने के लिए पंजाब पुलिस की वर्दी का सहारा लेते. इन्होंने पंजाब पुलिस की छह से सात वर्दी सिलवा ली थीं.

वही यह भी पता चला है कि पंजाबी गायक की हत्या करने के बाद आरोपी जल्दी-जल्दी अपनी छिपने की जगह बदल रहे थे. ये हर दो दिन में अपनी जगह बदल लेते थे.

दिल्ली पुलिस अधिकारी ने बताया कि सिद्धू मूसेवाला की हत्या करने के बाद प्रियव्रत ने कनाडा में गोल्डी बरार को फोन कर बताया था कि सिद्धू की हत्या कर दी है. इसके बाद गोल्डी बरार ने इनको छिपने व कौन व्यक्ति उन्हें पनाह देगा इसके बारे में बताया था.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version