ताजा हलचल

पहली बार पूरे मुंबई में बिजली गुल, लोकल ट्रेन सेवाएं भी हुई ठप

0
फोटो साभार -ANI


मुंबई| पहली बार मुंबई में कही भी बिजली नहीं है. एक पावर ग्रिड के फेल हो जाने की वजह से यह संकट आया है. बिजली कट होने से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. यह पहली बार है कि जब पूरे मुंबई में एकसाथ बिजली कहीं नहीं है.

बिजली सेवा बाधित होने से कई ट्रेनें दो आधे रास्ते में ही फंस गई हैं और लोग ट्रैक पर उतरकरपैदल जा रहे हैं. फिलहाल बिजली विभाग समस्या को दुरस्त करने में जुटा है और जल्द से जल्द बिजली सेवा बहाल होने की उम्मीद है.

बेस्ट इलेक्ट्रिसिटी ने ट्वीट करते हुए कहा, ‘टाटा तरफ से होने वाली विद्युत आपूर्ति फेल होने के कारण विद्युत आपूर्ति बाधित है. असुविधा के लिए खेद है.’ फिलहाल मेंटेनेंस और मरम्मत का काम शुरू हो गया है.

पूरे मुंबई शहर, ठाणे, चर्चगेट, वसई में बिजली नहीं है. सहित कमुंबई प्रणाली को बिजली की आपूर्ति करने वाली लाइनों और ट्रांसफार्मर (कलावा-पडग़े और खड़ग आईसीटी) में कई जगह दिक्कत बताई जा रही है जिसकी वजह से मुंबई में 360 मेगावाट की आपूर्ति प्रभावित हुई.

बिजली सेवा बहाली करने का प्रयास किया जा रहा है. ग्रिड फेल होने के कारण पश्चिम रेलवे की लोकल ट्रेन सेवाएं बाधित हुई हैं और चर्चगेट से वसई रेलवों स्टेशन के बीच चलने वाली ट्रेंने बंद गई हैं.

बीएमसी ने इस संबंध में बयान जारी करते हुए कहा, ‘सभी अस्पताल कम से कम आठ घंटे के लिए डीजल की पर्याप्त आपूर्ति प्राप्त करने के लिए अपने संबंधित एसडब्ल्यूएम परिवहन गेराज अधिकारियों से संपर्क करें ताकि अस्पतालों, विशेष रूप से आईसीयू में बिजली सेवा बाधित ना हो.

किसी भी समस्या के मामले में मदद के लिए आपदा नियंत्रण कक्ष से संपर्क करें.’

स्थानीय रेलवे प्रशासन ने कहा है, ‘टाटा पावर कंपनी के ग्रिड फेल होने के कारण चर्चगेट और बोरिविली की सेवाओं को निलंबित कर दिया गया. जैसे ही बिजली आपूर्ति बहाल हो जाएगी, इसे फिर से शुरू किया जाएगा.

यात्रियों से सहयोग का अनुरोध किया जाता है. चर्चगेट-बोरीवली सेक्शन में सेवाएं शुरू करने के प्रयास जारी हैं. यात्रियों से अनुरोध किया जाता है कि वे घबराएं नहीं और सोशल डिस्टेंसिंग को बनाए रखें.’

400 केवी लाइन में दिक्कत होने की वजह से संपूर्ण MIDC, पालघर, दहानू लाइनें प्रभावित हुई हैं. ईएचवी टीम के अनुसार आपूर्ति बहाल करने में एक घंटे का समय लगेगा.

मुंबई ठाणे, में लोगों को काफी दिक्कत आ रही है. ट्रेनें स्टेशनों पर ही रूकी हैं और अस्पतालों में भी लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. सड़कों पर ट्रैफिक सिग्नल भी बंद हो गए हैं.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version