ताजा हलचल

महाराष्ट्र: गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई समेत कंपनी के पांच अन्य अधिकारियों के खिलाफ, जानिए पूरा मामला

Advertisement

गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई समेत कंपनी के पांच अन्य अधिकारियों के खिलाफ कॉपीराइट अधिनियम की धारा में एफआईआर दर्ज की गई है. महाराष्ट्र की एक अदालत के निर्देश पर यह एफआई आर दर्ज हुई है.

फिल्म निर्देशक सुनील दर्शन ने अपनी शिकायत में कहा कि गूगल ने अनधिकृत व्यक्तियों को उनकी फिल्म ‘एक हसीना थी एक दीवाना था’ को यू-ट्यूब पर अपलोड करने की अनुमति दी थी. बता दें कि सुंदर पिचाई को एक दिन पहले ही पद्म भूषण पुरस्कार दिया गया था.

कॉपीराइट मामले में फिल्म मेकर सुनील दर्शन कोर्ट पहुंचे थे. कोर्ट ने गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई और पांच अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया. MIDC पुलिस ने अंधेरी ईस्ट में एफआईआर दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है.

पुलिस ने कॉपीराइट एक्ट 1957 की धारा 51, 63 और 69 के तहत एफआईआर दर्ज की है. सुनील दर्शन बॉलीवुड के जाने-माने डायरेक्टर रह चुके हैं. 2017 में उनकी आखिरी फिल्म एक हसीना थी एक दीवाना था आई. दर्शन का आरोप है कि उनकी जानकारी के बिना इस फिल्म को यू-ट्यूब पर अपलोड कर दिया गया.

एक अंग्रेजी अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक सुनील दर्शन ने कहा, “मैंने अपनी फिल्म को आज तक कहीं भी अपलोड नहीं किया है और न ही मैंने इसे किसी को बेचा है. लेकिन यू ट्यूब पर यह अपलोड है जिस पर करोड़ो व्यूज है.

मैं गूगल से लगातार विनती करता रहा कि वह इसे अपने प्लेटफॉर्म से हटा लें. लेकिन उनकी तरफ से कोई रिस्पॉन्स नहीं मिला. कोई गलत तरीके से मेरी फिल्म को यूट्यूब पर अपलोड करके पैसा कमा रहा है. परेशान होकर अंत में मुझे कोर्ट का दरवाजा खटखटाना पड़ा. कोर्ट ने अब एफआईआर का आदेश दिया है. मैं टेक्नोलॉजी को चैलेंज नहीं करना चाहता लेकिन यह टेक्नोलॉजी का गलत इस्तेमाल है.”

सुंदर पिचाई को मिला पद्म भूषण
गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर केंद्र सरकार ने मंगलवार को पद्म पुरस्कारों का ऐलान किया. पद्म पुरस्कारों में 128 लोगों का नाम था. जिनमें से चार लोगों को पद्म विभूषण दिया गया. उनमें से तीन को मरणोपरांत सम्मानित किया गया है. 17 को पद्म भूषण और 107 को पद्म श्री से सम्मानित किया गया है. गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई और माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नडेला को पद्म भूषण से सम्मानित किया जाएगा.

Exit mobile version