खेल-खिलाड़ी

IPL 2020-DC vs MI: इशान किशन की दमदार अर्धशतकीय पारी, मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को 9 विकेट से रौंदा

0
इशान किशन

दुबई|…. मुंबई इंडियंस (एमआई) ने शनिवार को आईपीएल 2020 के 51वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) को करारी शिकस्त दी.

दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मैच में मुंबई ने दिल्ली को 9 विकेट से रौंदा. पहले मुंबई के गेंदबाजों ने और फिर उसके बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया.

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट गंवाकर 110 रन बनाए.

जवाब में मुंबई ने 14.2 ओवर में 1 विकेट खोकर आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया. सलामी बल्लेबाज इशन किशन (नाबाद 72) ने बेहतरीन पारी खेली.

मुंबई ने मौजूदा सीजन में दिल्ली को दूसरी बार हराया है. मुंबई की टीम 13 मैचों में 18 अंक के साथ टॉस पर है और दिल्ली 14 अंको के साथ तीसरे स्थान पर है.

दिल्ली ने बेहद निराशाजनक आगाज किया. सलामी बल्लेबाज शिखर धवन बिना खाता खोले ही पहले ओवर की तीसरी गेंद पर पवेलियन लौट गए. उन्हें तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने अपना शिकार बनाया. वह सूर्यकुनमार यादव के हाथों लपके गए.

इसके बाद पृथ्वी शॉ का बल्ला भी नहीं चला और 11 गेंदों में 10 रन ही बना सके. उन्होंने दो चौके लगाए और तीसरे ओवर में बोल्ट का शिकार बन गए. उन्होंने बड़ा शॉट जमाने के फिराक में विकेट के पीछे क्विंटन डी कॉक को कैच थमा दिया.

श्रेयस अय्यर ने पारी को संभालने की कोशिश की, लेकिन वह कामयाब नहीं हो पाए. उन्होंने 29 गेंदों में 1 चौके और 1 छक्के की मदद से 25 रन की पारी खेली. उन्हें चाहर ने डी कॉक के हाथों लपकवाया. उन्होंने तीसरे विकेट के लिए रिषभ पंत के साथ 35 रन जोड़े.

दिल्ली को चौथा झटका मार्कस स्टोइनिस के तौर पर लगा. उन्होंने 3 गेंदों में 2 रन बनाए. उन्हें जसप्रीत बुमार ने 12वें ओवर की पहली गेंद पर पवेलिययन की राह दिखाई. वह भी विकेटकीपर डी कॉक को ही कैच दे बैठे.

पंत ने टिककर बल्लेबाजी करने का प्रयास किया, मगर बुमराह ने उनकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया. उन्हें बुमराह ने 12वें ओवर की चौथी गेंद पर एलबीडबल्यू किया. उन्होंने 24 गेंदों में 21 रन बनाए. उन्होंने इस दौरान 2 चौके मारे.

दिल्ली की खस्ता हालत का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि उसकी आधी टीम 62 के कुल स्कोर पर आउट हो गई. पंत के आउट होने के बाद हर्षल पटेल (5), शिमरोन हेटमेयर (11) रविचंद्रन अश्विन (12) और कगीसो रबाडा (12) ज्यादा कुछ नहीं कर पाए. वहीं, प्रवीण दुबे 7 रन बनाकर नाबाद रहे.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version