कोरोना महामारी के चलते अधर में अटके आईपीएल 2021 के बाकी बचे मैचों की शुरुआत 19 सितंबर से होने जा रही है. सूत्रों की माने तो दुबई में चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियस के बीच मुकाबले के साथ आईपीएल 2021 के दूसरे चरण के मैचों की शुरुआत होगी.
आईपीएल 2021 में अभी भी 31 मैचों का आयोजन होना बाकी है. ये सभी मैच यूएई के तीन वेन्यू शारजाह अबू धाबी में खेले जाएंगे. इस सीजन का खिताबी मैच 15 अक्टूबर को खेला जाना है.
एक अंग्रेजी अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक 10 अक्टूबर को दुबई में पहला क्वालीफायर मुकाबला खेला जाएगा. इसके बाद एलिमिनेटर मैच 11 अक्टूबर को शारजाह में खेला जाएगा. इसके दो दिन बाद शारजाह में ही क्वालीफायर-2 खेला जाएगा.
भारत में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों को देखते हुए अप्रैल-मई में आईपीएल 2021 का आयोजन नहीं हो पाया था. बायो-बबल में कोरोना वायरस के प्रवेश के बाद बीसीसीआई ने आईपीएल 2021 को बीच में ही रद्द कर दिया था. बीसीसीआई अब आईपीएल 2020 की तर्ज पर ही इस सीजन के बाकी बचे मैचों को भी यूएई में आयोजित करेगा.