अबुधाबी|….टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियन्स ने कप्तान रोहित शर्मा के शानदार अर्धशतक(45 गेंद में 70 रन) और हार्दिक पांडया-किरोन पोलार्ड की धमाकेदार पारियों की बदौलत 20 ओवर में 4 विकेट पर 191 रन का स्कोर खड़ा किया.
इसके बाद जीत के लिए 192 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब की टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 143 रन बना सकी और मैच गंवा दिया. पंजाब की यह चार मैच में तीसरी हार है. इस जीत के साथ ही मुंबई प्वाइंट्स टेबल में भी नंबर एक पर पहुंच गई है.
मुंबई के लिए जेम्स पैटिन्सन, जसप्रीत बुमराह और राहुल चाहर ने 2-2 विकेट लिए. वहीं एक विकेट क्रुणाल पांड्या ने झटका. बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब को इस बार तेज शुरुआत नहीं मिल सकी. फॉर्म में चल रहे मयंक अग्रवाल और केएल राहुल के आउट होने के बाद पंजाब की टीम दोबारा मैच में वापसी नहीं कर सकी.
8.1 ओवर में पंजाब ने केएल राहुल(17), मयंक अग्रवाल(25) और करुण नायर(0) के विकेट 60 रन पर गंवा दिए थे. हालांकि इसके बाद निकोलस पूरन ने एक छोर संभालकर स्कोर को आगे बढ़ाने की कोशिश की लेकिन उन्हें दूसरे छोर से किसी का साथ नहीं मिला सका.
27 गेंद पर 44 रन की पारी खेलकर वो आउट हो गए और मैच मुंबई के पाले में चला गया. पंजाब के विकेट लगातार अंतराल पर गिरते रहे इसलिए वो वापसी नहीं कर पाई और मैच गंवा दिया.