खेल-खिलाड़ी

आईपीएल-13 : उद्घाटन मुकाबले में आज आमने-सामने होंगे सुपर किंग्स, मुम्बई इंडियंस, जानिए किसका पलड़ा भारी

0

अबु धाबी|… शनिवार को आईपीएल के 13वें संस्करण का आगाज होगा और दुनिया की इस सबसे बड़ी पेशेवर टी20 लीग के इतिहास की दो सबसे सफल टीमें- मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स पहले मैच में एक दूसरे के सामने होंगी.

बेशक दोनों ही टीमों की प्लेइंग इलेवन काफी मजबूत है और ऐसे में रोहित शर्मा-महेंद्र सिंह धोनी की कोशिश जीत के साथ सीजन की शुरुआत करने की होगी. 

चेन्नई टीम को भले ही ‘बूढ़ों की फौज’ कहें लेकिन इस टीम ने साबित किया है कि सफलता और प्रतिभा उम्र के मोहताज नहीं होते.

शेन वॉटसन, ड्वेन ब्रावो, फाफ डु प्लेसी और रविंद्र जडेजा ने अपना सौ प्रतिशत इस टीम को दिया है और इस बार भी देंगे.

चेन्नई टीम में इतने सालों में ज्यादा बदलाव नहीं आया है. धोनी के सबसे विश्वस्त सिपहसालार सुरेश रैना इस बार नहीं है. उनकी जगह ऋतुराज गायकवाड़ भी उपलब्ध नहीं है जो कम से कम पांच बार कोरोना पॉजिटिव आ चुके हैं. 

लेकिन चेन्नई के पास वॉटसन, अंबाती रायुडू, केदार जाधव, रविंद्र जडेजा और ब्रावो जैसे मैच विनर हैं. मिशेल सेंटनेर और लुंगी एंगिडि भी चयन के लिये उपलब्ध हैं.

चेन्नई सुपर किंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन
शेन वॉटसन, अंबाती रायुडू, फाफ डुप्लेसिस, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), केदार जाधव, शार्दुल ठाकुर, पीयुष चावला, रवींद्र जड़ेजा, ड्वेन ब्रावो, दीपक चाहर और इमरान ताहिर.

मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान), क्विंटन डिकॉक(विकेटकीपर), ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, नाथन कुल्टर नाइल, किरोन पोलार्ड, क्रुणाल पांड्या, राहुल चाहर, जसप्रीत बुमराह और ट्रेंट बोल्ट.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version