खेल-खिलाड़ी

DC vs MI Qualifier 1: दिल्ली कैपिटल्स ने पहले क्वालीफायर में टेके घुटने, बड़ी जीत के साथ फाइनल में पहुंची मुंबई इंडियंस

दुबई|…… डिफेंडिंग चैंपियन मुंबई इंडियंस (एमआई) ने आईपीएल 2020 के फाइनल में कदम रख लिया है. मुंबई ने गुरुवार को पहले क्वालीफायर में दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) को 57 रन से करारी शिकस्त दी. चार बार आईपीएल खिताब अपने नाम कर चुकी मुंबई छठी बार फाइनल में पहुंची है.

वहीं, दिल्ली को खिताबी मुकाबले में पहुंचने के लिए अभी और मौका मिलेगा. वह अब दूसरे क्वालीफायर में खेलेगी और अगर वहां जीत हासिल कर लेती है तो फाइनल खेलेगी. दिल्ली की हैदराबाद-बैंगलोर एलिमिनेटर मैच के विजेता से भिड़ंत होगी.

दिल्ली के खिलाफ मैच में मुंबई की टीम पूरी तरह हावी रही. पहले उसके बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया और फिर गेंदबाजों ने दमखम दिखाया. मुंबई ने टॉस हारकर पहले खेलते हुए दिल्ली के सामने 200 रन का स्कोर खड़ा किया.

जवाब में दिल्ली की टीम निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट गंवाकर 143 रन ही बना पाई. दिल्ली के लिए सबसे ज्यादा रन मार्कस स्टोइनिस (65) ने बनाए. मुंबई की तरफ से जसप्रीत बुमराह ने चार, ट्रेंट बोल्ट ने दो और क्रुणाल पांड्या ने एक विकेट चटकाया.

Exit mobile version