अबु धाबी|…. रविवार को क्विंटन डी कॉक (53) और सूर्यकुमार यादव (53) की शानदार पारियों की बदौलत मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2020 के 27वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स को 5 विकेट से हरा दिया.
अबुधाबी में दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की और निर्धारित 20 ओवर में चार विकेट खोकर 162 रन बनाए. जवाब में मुंबई इंडियंस ने 19.4 ओवर में 5 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया. किरोन पोलार्ड 11* और क्रुणाल पांड्या 12* रन बनाकर नाबाद रहे.
यह मुंबई इंडियंस की सात मैचों में पांचवीं जीत रही जबकि दिल्ली कैपिटल्स की सातवें मैच में दूसरी हार. इस जीत के साथ ही मुंबई इंडियंस आईपीएल 2020 की अंक तालिका में शीर्ष स्थान पर पहुंच गई है.
मुंबई इंडियन्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. दोनों ही टीमों का प्रदर्शन अबतक शानदार रहा है. दिल्ली 6 मैच में से पांच में जीत दर्ज कर पहले और मुंबई 6 मे से चार मैच जीतकर दूसरे पायदान पर है. रोहित शर्मा आईपीएल में मुंबई इंडियन्स के लिए 150वां मैच खेल रहे हैं. कुछ मैच पहले इसी सीजन में किरोन पोलार्ड ने भी ये उपलब्धि हासिल की थी.
दिल्ली की टीम ने चोटिल रिषभ पंत की जगह ऑस्ट्रेलियाई विकेटीकीपर एलेक्स कैरी को टीम में शामिल किया है. वहीं शेमरॉन हेटमायर की जगह अजिंक्य रहाणे को टीम में जगह मिली है. मुंबई इंडियन्स ने अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया है.