शारजाह|… शुक्रवार को मुंबई इंडियंस ने आईपीएल-13 में तीन बार की विजेता चेन्नई सुपर किंग्स को 10 विकेट से हरा दिया. यह चेन्नई की आईपीएल इतिहास में पहली 10 विकेट से हार है.
इससे पहले वह कभी भी 10 विकेट से नहीं हारी. मुंबई ने चेन्नई को 20 ओवरों में नौ विकेट खोकर 114 रनों पर ही रोक दिया था.
फिर ईशान किशन के नाबाद 68 और क्विंटन डी कॉक के नाबाद 46 रनों के दम पर 12.2 ओवरों में बिना विकेट खोए हासिल कर लिया.
इससे पहले चेन्नई को नौ विकेट से हार मिली थी जो उसकी सबसे बुरी हारों में से एक थी. इत्तेफाकन चेन्नई को वो हार भी मुंबई ने 2008 में दी थी.
मुंबई ने यह मैच 46 गेंद शेष रहते हुए यह मैच अपने नाम किया. गेंद शेष रहते हुए यह चेन्नई की सबसे बड़ी हार है.
इससे पहले दिल्ली डेयरडेविल्स ने उसे 2012 में 40 गेंद शेष रहते हुए हराया था. 2008 में मुंबई ने 37 गेंद शेष रहते हुए चेन्नई को हराया था. राजस्थान ने 2008 में ही चेन्नई को 34 गेंद शेष रहते हुए हराया था.