उत्‍तराखंड

रणजी ट्रॉफी 2022: मुंबई ने उत्तराखंड को 725 रनों से रौंदा, 92 साल पुराना वर्ल्ड रिकॉर्ड ध्वस्त

0
रणजी ट्रॉफी

इन दिनों देश में रणजी ट्रॉफी का क्रेज खूब छाया हुआ है. यहां एक के बाद एक बड़े रिकॉर्ड टूटते जा रहे हैं. बुधवार को पहले बंगाल ने 129 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा और इस टीम के 9 बल्लेबाजों ने अर्धशतक बनाए.

तो गुरुवार को पृथ्वी शॉ की कप्तानी वाली मुंबई में एक और रिकॉर्ड अपने नाम किया. दरअसल, इस मैच में मुंबई ने उत्तराखंड को 725 रनों के विशाल स्कोर से हराया है. यह क्रिकेट के इतिहास की 93 साल बाद सबसे बड़ी जीत है.

इस मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई की टीम ने 795 रनों का लक्ष्य उत्तराखंड की टीम को दिया था. जवाब में उत्तराखंड की पूरी टीम 69 रनों पर ढेर हो गई.

इस मैच में मुंबई के धवल, शम्स मुल्तानी और तनुष कोटिया ने तीन-तीन विकेट चटकाए और मुंबई की जीत में अहम भूमिका निभाई. इसके साथ ही मुंबई की टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई है. सेमीफाइनल मैच 14 से 18 जून के बीच खेला जाएगा.

मुंबई की ओर से बल्लेबाजी करने उतरे सुवे पारकर ने 252 रनों की पारी खेली. इसके अलावा सरफराज खान ने 153 रन बनाए. अरमान जाफर ने 60 रन, शम्स मुल्तानी ने 59 रनों की अहम पारी खेली. वहीं कप्तान पृथ्वी शॉ ने 72 और यशस्वी जयसवाल ने 103 रन अपनी टीम के लिए बनाएं.

भारतीय क्रिकेट में अब तक किसी भी टीम ने 725 रनों के विशाल रनों से जीत दर्ज नहीं की है. हालांकि, 93 साल पहले 1929-30 में न्यू साउथ वेल्स ने क्वींसलैंड को 685 रनों से हराकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था. लेकिन गुरुवार 9 जून 2022 को पृथ्वी शॉ की कप्तानी वाली मुंबई ने यह रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया.

इससे पहले बुधवार को रणजी ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में बंगाल ने झारखंड के खिलाफ खेलते हुए 129 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा. इस मैच में बंगाल की टीम के 9 बल्लेबाजों ने अर्धशतक ठोक दिया और 773 रन बनाए.

इसके साथ ही उन्होंने 1893 में बनाए रिकॉर्ड को तोड़ दिया, जब संयुक्त विश्वविद्यालयों ऑक्सफोर्ड और कैंब्रिज के खिलाफ प्रथम श्रेणी के खेल के दौर में ऑस्ट्रेलिया की टीम के आठ बल्लेबाजों ने 50 या उससे ज्यादा रन बनाए थे.





NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version