ड्रग्स मामला: शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को नहीं मिली राहत, कोर्ट ने न्यायिक हिरासत में भेजा

ड्रग्स केस में गिरफ्तार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान पर कोर्ट में सुनवाई हुई. उन्हें राहत नहीं मिली और कोर्ट ने उन्हें जेल भेज दिया. उनके अलावा 7 अन्य को भी जेल भेजा गया है. सभी को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है.

कोर्ट का कहना है कि मामले की अब विशेष एनडीपीएस कोर्ट में सुनवाई होगी. एनसीबी ने कोर्ट से उनकी 11 अक्टूबर तक कस्टडी मांगी थी. आर्यन के साथ अरबाज और मुनमुन की भी पेशी कोर्ट में हुई. आज उनकी कस्टडी खत्म हुई थी. किला कोर्ट में सुनवाई हुई.

एनसीबी ने गोवा जाने वाले क्रूज पर शनिवार को छापेमारी के बाद से इस मामले में आर्यन खान सहित अभी तक 18 लोगों को गिरफ्तार किया है. एनसीबी ने 2 अक्टूबर को मुंबई के तट पर एम्प्रेस क्रूज जहाज पर एक हाई प्रोफाइल रेव पार्टी में छापा मारा था.

जांच एजेंसी ने 13 ग्राम कोकीन, पांच ग्राम एमडी, 21 ग्राम चरस और एक्स्टसी की 22 गोलियां जब्त करने का दावा किया. इसके अलावा 1.33 लाख रुपए नकद बरामद किए.

मुख्य समाचार

उत्तरकाशी: पीएम मोदी ने मुखवा से दिया शीतकालीन यात्रा का जोरदार संदेश

उत्तरकाशी| एक दिवसीय शीतकालीन यात्रा पर उत्तरकाशी पहुंचे प्रधानमंत्री...

Topics

More

    उत्तरकाशी: पीएम मोदी ने मुखवा से दिया शीतकालीन यात्रा का जोरदार संदेश

    उत्तरकाशी| एक दिवसीय शीतकालीन यात्रा पर उत्तरकाशी पहुंचे प्रधानमंत्री...

    Related Articles