विजय हजारे ट्रॉफी 2021: मुंबई चौथी बार बना विजेता, तारे का नाबाद शतक

नई दिल्ली| विकेटकीपर बल्लेबाज आदित्य तारे (नाबाद 118) और कप्तान पृथ्वी शॉ (73) की बेहतरीन पारियों से मुंबई ने अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए विजय हजारे ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में रविवार को उत्तर प्रदेश को छह विकेट से हराकर इस टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया.

पहले बल्लेबाजी करते हुए उत्तर प्रदेश ने 50 ओवर में 312 रन बनाए, जवाब में मुंबई ने लक्ष्य महज 41. 3 ओवर में हासिल कर लिया. मुंबई की जीत में आदित्य तरे ने शानदार शतक ठोका.

मुंबई के इस विकेटकीपर ने नाबाद 118 रन बनाए. कप्तान पृथ्वी शॉ ने 39 गेंदों में 73 रनों की पारी खेली, वहीं ऑलराउंडर शिवम दुबे ने 28 गेंदों में 42 रनों की पारी खेली. मुंबई ने विजय हजारे ट्रॉफी 2021 में एक भी मैच नहीं गंवाया. उसने सभी 8 मैचों में जीत हासिल की.

पहले बल्लेबाजी करते हुए यूपी ने 50 ओवर में 312 रन बनाए. ओपनर माधव कौशिक ने 158 रनों की पारी खेली. समर्थ सिंह ने 55 रन बनाए. अक्षदीप नाथ ने 40 गेंदों में 55 रनों की पारी खेली. हालांकि मुंबई की मजबूत टीम के लिए 313 का लक्ष्य भी छोटा साबित हुए. कप्तान पृथ्वी शॉ ने टीम को धुआंधार शुरुआत दी.

शॉ ने 39 गेंदों में 73 रनों की पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 10 चौके और 4 छक्के निकले. यशस्वी जायसवाल 29 रन ही बना सके. विकेटकीपर आदित्य तरे ने लिस्ट ए क्रिकेट में अपना शतक ठोका और 118 रनों की पारी खेली. शम्स मुलानी ने 36 और शिवम दुबे ने 42 रनों की पारी खेली.

मुंबई के कप्तान पृथ्वी शॉ का अपनी टीम को चैंपियन बनाने में सबसे बड़ा हाथ रहा. दाएं हाथ के इस विस्फोटक बल्लेबाज ने टूर्नामेंट के 8 मैचों में 165 से ज्यादा की औसत से 827 रन बनाए.

इस दौरान उनके बल्ले से दोहरा शतक समेत कुल 4 शतक निकले. पृथ्वी शॉ का स्ट्राइक रेट भी 140 के पास रहा. बता दें पृथ्वी शॉ टूर्नामेंट के इतिहास में पहले बल्लेबाज हैं जिसने 800 रनों का आंकड़ा पार किया है. कर्नाटक के लिए देवदत पडिक्कल ने 737 रन बनाए.

मुख्य समाचार

राहुल गांधी अगले सप्ताह करेंगे अमेरिका दौरा, ब्राउन यूनिवर्सिटी में देंगे व्याख्यान

कांग्रेस नेता राहुल गांधी अगले सप्ताह अमेरिका की यात्रा...

छत्तीसगढ़ में 22 माओवादी गिरफ्तार, विस्फोटक सामग्री जब्त

छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में सुरक्षा बलों ने माओवादी...

विज्ञापन

Topics

More

    छत्तीसगढ़ में 22 माओवादी गिरफ्तार, विस्फोटक सामग्री जब्त

    छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में सुरक्षा बलों ने माओवादी...

    ब्लू स्मार्ट के लिए संकट: SEBI ने Gensol धोखाधड़ी का पर्दाफाश किया

    भारत की प्रमुख इलेक्ट्रिक कैब सेवा, BluSmart, ने Gensol...

    सीआरपीएफ: मार्च 2026 तक देश से नक्सलवाद समाप्त करने के मिशन की ‘रीढ़’ – अमित शाह

    केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने 86वीं केंद्रीय रिजर्व पुलिस...

    Related Articles