आईपीएल-13 (फाइनल) : मुंबई ने तोड़ा दिल्ली का खिताबी ख्वाब , पांचवीं बार उठाई आईपीएल ट्रॉफी

दुबई|… मुंबई इंडियंस ने मंगलवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें सीजन का खिताब जीत दिल्ली कैपिटल्स के खिताबी ख्बाव को मुकम्मल नहीं होने दिया.

दिल्ली पहली बार आईपीएल खेल रही थी और पूरी कोशिश में थी की वह पहली बार में ही अपना खिताबी सूखा खत्म करे, लेकिन मौजूदा विजेता के तौर पर उतरी मुंबई के सामने यह आसान नहीं था. मुंबई ने दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए 13वें सीजन के फाइनल में दिल्ली को पांच विकेट से हरा पांचवीं बार आईपीएल की चमचमाती ट्रॉफी अपने नाम की.

मुंबई की इस शानदार जीत में गेंद से ट्रेंट बोल्ट चमके, जिन्होंने दिल्ली को शुरुआती झटके दिए और बल्ले से चमके कप्तान रोहित शर्मा जिनकी 51 गेंदों पर 68 रनों की पारी के बलबूते मुंबई ने दिल्ली द्वारा रखे गए 157 रनों के लक्ष्य को 18.4 ओवरों में पार कर लिया. रोहित ने अपनी मैच विनिंग इनिंग में पांच चौक, चार छक्के लगाए.

दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी. कप्तान श्रेयस अय्यर (नाबाद 65 रन, 50 गेंद, 6 चौके, 2 छक्के) और ऋषभ पंत (56 रन, 38 गेंद, 4 चौके, 2 छक्के) के बीच हुई 96 रनों की साझेदारी के कारण दिल्ली ने संघर्ष करते हुए 20 ओवरों में सात विकेट खोकर 156 रन बनाए.

अहम मैच में दिल्ली के गेंदबाज मुंबई के मजबूत बल्लेबाजी क्रम को संभाल नहीं पाए और दिल्ली अपना पहला आईपीएल नहीं जीत पाई.

मुख्य समाचार

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव नतीजे: महायुति में जश्न, ईवीएम का रोना रो रहा विपक्ष

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में अभी तक महायुति का शानदार...

Topics

More

    Related Articles