क्रिकेट

धोनी को एक बार फिर मिली सीएसके की कप्तानी जिम्मेदारी, गायकवाड़ चोट की वजह से आईपीएल से बाहर

MS Dhoni - 1

एमएस धोनी को एक बार फिर चेन्नई सुपर किग्स की कप्तानी की जिम्मेदारी मिली है. दरअसल ऋतुराज गायकवाड़ चोट की वजह से आईपीएल 2025 से बाहर हो गए हैं. अब उनकी जगह इस सीजन के बचे चेन्नई सुपर किग्स के बाकी मैचों में एमएस धोनी कप्तानी करेंगे. चेन्नई सुपर किग्स को 5 बार आईपीएल चैंपियन बनाने वाले धोनी करीब करीब डेढ़ सीजन के बाद फिर से चेन्नई सुपर किग्स के कप्तान के रूप में वापसी कर रहे हैं. इसी के साथ धोनी के टूर्नामेंट के बीच से ही रिटायर होने की अटकलों और अफवाहों पर भी अब विराम लग गया है.

आईपीएल 2025 में अब तक चेन्नई सुपर किंग्स का प्रदर्शन बेहद खराब रहा है. चेन्नई सुपर किग्स ने 5 मैचों में से 4 में हार का सामना किया है और सिर्फ एक मैच में जीत हासिल की है. अब 11 अप्रैल को चेन्नई सुपर किंग्स अपने छठें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स से भिड़ेगी. उससे ठीक एक दिन पहले ये अहम जानकारी सामने आई है कि अब आईपीएल 2025 के बचे बाकी मैचों में एमएस धोनी चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी करेंगे.

रिपोर्ट्स के मुताबिक ऋतुराज गायकवाड़ की कोहनी में चोट है, जिसकी वजह से वो आईपीएल 2025 से बाहर हो गए हैं. गायकवाड़ को चेन्नई सुपर किग्स के तीसरे मैच में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ कोहनी में चोट लग गई थी. हालांकि इसके बाद उन्होंने अगले 2 मैच खेले थे, लेकिन रन नहीं बना पाए थे. अब उनकी कोहनी में फ्रेक्चर पाया गया है, जिसके चलते वो आईपीएल 2025 से बाहर हो गए हैं. बता दें कि धोनी ने आईपीएल 2024 शुरू होने से पहले ऋतुराज गायकवाड़ को कप्तानी सौंपी थी. आईपीएल 2023 में धोनी की कप्तानी में ही चेन्नई सुपर किग्स ने 5वां खिताब जीता था.

Exit mobile version