महेंद्र सिंह धोनी ने चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी छोड़ दी है. चेन्नई की कमान अब रवींद्र जडेजा के हाथों में है.
महेंद्र सिंह धोनी अपनी कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स को चार बार आईपीएल चैंपियन बना चुके हैं.
सीएसके आईपीएल इतिहास में मुंबई इंडियंस के बाद दूसरी सबसे सफल टीम है. धोनी आईपीएल के शुरुआती सीजन 2008 से ही चेन्नई की कमान संभाल रहे थे. पिछले साल उनकी कप्तानी में चेन्नई ने आईपीएल खिताब भी जीता था.
चेन्नई टीम ने इस बार जडेजा और धोनी समेत 4 खिलाड़ियों को रिटेन किया था. जडेजा को फ्रेंचाइजी ने 16 करोड़ रुपए में रिटेन किया था, वहीं, धोनी को इस सीजन के लिए 12 करोड़ रुपए मिले थे.
पहले भी कयास लगाए गए थे कि जडेजा को कप्तान बनाया जा सकता है. गौरतलब है कि आईपीएल का 15वां सीजन 26 मार्च से शुरू होगा. पहले यह टूर्नामेंट 27 मार्च से आयोजित होना था.