मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, एमपीबीएसई ने कक्षा 10 और 12वीं 2022 के परिणाम जारी कर दिए हैं. इसे एमपीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट – mpresults.nic.in, mpbse.nic.in पर चेक कर सकते हैं. इसके अलावा बोर्ड ने साल 2022 के टॉपर्स की भी सूची जारी की है.
जिसके मुताबिक नैंसी दुबे ने एमपी बोर्ड 10वीं 2022 की परीक्षा में टॉप किया है. जबकि प्रगति मित्तल ने एमपी बोर्ड 12वीं में शीर्ष स्थान हासिल किया है. छात्र अपने रिजल्ट एवं टॉपरों की लिस्ट एमपीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइटों पर चेक कर सकते हैं.
इस साल नैन्सी दुबे एमपी बोर्ड की 10वीं परीक्षा में टॉप किया है. उन्होंने कुछ 496 अंक हासिल किया. उनके अलावा सुचिता पांडे ने भी 496 अंकों के साथ पहला स्थान हासिल किया है. वहीं आयुष मिश्रा और पार्थ नारायण शर्मा ने दूसरा और दिव्यांशी मिश्रा ने तीसरा स्थान हासिल किया है.
वहीं प्रगति मित्तल ने इस साल एमपीबीएसई कक्षा 12 में टॉप किया है, उन्होंने 500 में से 494 अंक हासिल किए हैं, इसके बाद क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर लक्षद्वीप धाकर और आयुष तिवारी रहें. तीनों टॉपर्स इस साल साइंस स्ट्रीम से हैं.
जानिए कितना रहा पास प्रतिशत
एमपी बोर्ड में इस साल 12वीं कक्षा में 72.72 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं. वहीं कक्षा 10 का उत्तीर्ण प्रतिशत 59.54 है. इस साल परीक्षा में शामिल हुए 10 लाख 29 हजार से अधिक छात्रों में से 59.54 प्रतिशत से अधिक छात्र पास हुए हैं.
शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने एमपी बोर्ड रिजल्ट की घोषणा करते हुए बताया कि साल 2022 की हाई स्कूल परीक्षा (कक्षा 10) की मेरिट सूची में, 55 लड़कियों और 40 लड़कों (कुल 95) को जगह मिली है. वहीं कक्षा 12 में, 93 लड़कियों और 60 लड़कों (153) ने मेरिट सूची में जगह बनाई है. लिहाजा इस वर्ष में भी छात्राओं ने लड़कों की तुलना में अधिक स्थान हासिल किया है.