ताजा हलचल

मध्‍य प्रदेश के पूर्व मुख्‍यमंत्री कमलनाथ की हालत बिगड़ी, गुरुग्राम के मेदांता अस्‍पताल में भर्ती

कमल नाथ

गुरुग्राम| कांग्रेस के सीनियर नेता और मध्‍य प्रदेश के पूर्व मुख्‍यमंत्री कमलनाथ को गुरुग्राम के मेदांता अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है. कोरोना वायरस संक्रमण के लक्षण दिखने पर उन्‍हें हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है.

बताया जाता है कि कमलनाथ में बुखार के अलावा कोरोना संक्रमण के अन्‍य लक्षण दिखाई देने पर उन्‍हें भर्ती कराया गया. कमलनाथ को सुबह 10 बजे के करीब मेदांता अस्पताल चेक अप करवाने पहुंचे थे. अस्पताल के 15 वें फ्लोर के रूम नंबर 4412 में डॉक्टर्स के देखरेख में उनका इलाज चल रहा है.

बता दें कि फरवरी महीने में मध्‍य प्रदेश के इंदौर के एक निजी अस्पताल में लिफ्ट गिरने के हादसे में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ बाल बाल बच गए थे. वहीं, हादसे के प्रभाव के चलते घबराहट की वजह से उनकी तबीयत बिगड़ गई थी और फिर उनका अस्पताल में ही ब्लड प्रेशर चेक कराया गया था.

बताते चलें कि केंद्र में कई मंत्रालयों का जिम्मा संभाल चुके कमलनाथ साल 2018 में राज्य के मुख्यमंत्री बने थे, लेकिन कांग्रेस में बगावत के बाद एक साल में ही कांग्रेस की सरकार गिर गई थी. उसके बाद से ही बीजेपी की सरकार की राज्य में वापसी हुई.

Exit mobile version