ताजा हलचल

आईटीबीपी के जवानों ने लियो पारगिल पर्वत की चोटी को किया फतह, तिरंगा लहराकर मनाया जश्न

फोटो साभार -ANI

हिमाचल प्रदेश में आईटीबीपी के पर्वतारोहियों ने लियो पारगिल पर्वत की चोटी को फतह किया. यह पर्वत 22,222 फीट उंचा है.

कोविड-19 जैसे महामारी के इस दौर में भी आईटीबीपी के बहादुर जवानों ने 31 अगस्त को इस चोटी पर चढ़ाई की. आईटीबीपी शिमला के सेक्टर हेडक्वार्टर के 16 सदस्यों में से 12 आईटीबी के सदस्यों ने चोटी की सफलतापूर्वक चढ़ाई की.

आईटीबीपी के जवानों ने चोटी पर पहुंच कर भारत माता की जय के नारे लगाए. चोटी पर पहुंच कर इन्होंने जय भोलेशंकर, हर हर महादेव, आईटीबी की जय और भारत माता की जय के नारे लगाए.

यह उत्तरी भारत का सबसे उंचा पर्वत माना जाता है और यह इस वर्ष का प्रथम सफल पर्वतारोहण अभियान है. लियो पारगिल हिमाचल प्रदेश की तीसरी सबसे ऊंची चोटी है और इसकी चढ़ाई को सबसे चुनौतीपूर्ण और तकनीकी रूप से कठिन माना जाता है.

इस टीम में कांस्टेबल प्रदीप नेगी, काको केदारता, अनिल नेगी और आशीष नेगी थे. इन्होंने 31 अगस्त 2020 को लियो पारगिल चोटी पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया. धर्मेंद्र ठाकुर के नेतृत्व में ये सात सदस्य मंगलवार को 11:30 बजे इसी चोटी पर पहुंच गए.

Exit mobile version