उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम रूख बदल रहा है. विश्व प्रसिद्ध तीर्थ बदरीनाथ धाम में सीजन की पहली बर्फबारी हुई है. बताया जा रहा है कि यहां देर रात से बर्फबारी जारी है. वहीं मौसम विभाग ने आज पांच जिलों में हल्की से हल्की बारिश और बर्फबारी होने की संभावना जताई है. जिससे ठंड और बढ़ेगी.
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार अगले 24 घंटे के लिए विभाग की ओर से जारी किए गए पूर्वानुमान के अनुसार, उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों के 3500 मीटर व उससे अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में कहीं-कहीं बहुत हल्की से हल्की बर्फबारी होने की संभावना है.
इसके अलावा शेष पर्वतीय जिलों में कहीं-कहीं बहुत हल्की बारिश व बर्फबारी की संभावना है. प्रदेश ने मैदानी जिलों में मौसम शुष्क रहेगा.