बागेश्वर: महिला ने पहले खुद, फिर अपनी 11 माह की बच्ची को दिया जहर- बच्ची की मौत

बागेश्वर| उत्तराखंड के बागेश्वर जिले से एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है, यहां बैजनाथ थाना क्षेत्र के एक गांव में एक कलयुगी मां ने पहले खुद जहर खाया और फिर अपनी 11 माह की बच्ची को भी जहर दे दिया. जिससे की बच्ची की मौत हो गई. लेकिन, महिला का अभी इलाज चल रहा है. इस घटना से हर कोई स्तब्ध है, वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है. कि आखिर महिला ने ऐसा कदम क्यों उठाया.

जानकारी के अनुसार थाना बैजनाथ अंतर्गत कोठूं, रामपुर निवासी सूरज नाथ की पत्नी रमा गोस्वामी ने रविवार की दोपहर घातक कदम उठाया. उसने सुबह अन्य दिनों की तरह घरेलू कामकाज निपटाए इसके बाद मौका मिलते ही अपनी 11 माह की बच्ची को विषाक्त पदार्थ खिला दिया और खुद भी खा लिया.

इसका पता चलने पर स्वजनों में हड़कंप मच गया. दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बैजनाथ पहुंचाया जहां, चिकित्सकों ने मासूम बच्ची को मृत घोषित कर दिया, जबकि महिला का इलाज चल रहा है. उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.

चिकित्सालय से सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी फोर्स के साथ बैजनाथ पहुंचे और बच्ची के शव को कब्जे में लेते हुए शव का पंचनामा करवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है, फिलहाल किसी भी स्वजनों ने इस मामले में कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं की है. मामले की सूचना महिला के मायके में भी दे दी गई है.

घटना से हर कोई स्तब्ध है, कलयुगी मां द्वारा अपनी बच्ची की हत्या करने व स्वयं आत्महत्या का प्रयास करने की सूचना के बाद चिकित्सालय में जमावड़ा लग गया. इस बीच कई बार कुछ लोग इस दर्दनाक हादसे के बाद जहां मासूम के प्रति संवेदना व्यक्त कर रहे थे वहीं कलयुगी मां के खिलाफ उनका आक्रोश झलक रहा था.

लोगों के आक्रोश को देखते हुए पुलिस ने चिकित्सालय के मुख्य प्रवेश द्वार पर पुलिस तैनात कर दी ताकि कोई व्यक्ति महिला तक न पहुंच सके. मां की हालत में सुधार आने के बाद ही उसके बयान लेने के बाद ही ऐसा ख़तरनाक कदम उठाने की वजह का पता चल पाएगा.

मुख्य समाचार

CT 2025: टीम इंडिया ने पाकिस्तान को चटाई धूल-6 विकेट से हराया, कोहली का शतक

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को...

मध्य प्रदेश: पीएम मोदी ने छतरपुर में रखी बागेश्वर धाम कैंसर अस्पताल की आधारशिला

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को मध्य प्रदेश के...

राष्ट्रीय खेलों पर देश ने सुनी पीएम के ’मन की बात’

रविवार को 38 वें राष्ट्रीय खेलों के भव्य और...

Topics

More

    CT 2025: टीम इंडिया ने पाकिस्तान को चटाई धूल-6 विकेट से हराया, कोहली का शतक

    चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को...

    राष्ट्रीय खेलों पर देश ने सुनी पीएम के ’मन की बात’

    रविवार को 38 वें राष्ट्रीय खेलों के भव्य और...

    Related Articles