मदर डेरी भी चली अमूल की राह, बढ़ा दिए दूध के दाम, जानें कितना हुआ मंहगा


गर्मियों के मौसम की शुरूआत हो गई है और मौसम बदलने के साथ ही कई चीजों पर इसका असर साफ दिखने लगा है खासतौर पर दूध के दामों में गौर हो कि अभी हाल ही अमूल दूध के दामों में बढ़ोत्तरी की गई थी वहीं अब मदर डेरी ने भी दूध के दाम

बताया जा रहा है कि कंपनी ने दिल्ली-एनसीआर में दूध की कीमतों में दो रुपये की बढ़ोतरी करने की घोषणा की है यह बढ़ी हुई कीमत संडे यानी कि 6 मार्च से ही प्रभावी हो जाएगी उसका कहना है कि लागत में इजाफा होने के चलते दूध की कीमतों को बढ़ाया जा रहा है.

मदर डेयरी ने लागत में इजाफे का हवाला देते हुए दूध के दामों में बढ़ोतरी की है इस आधार पर डेयरी ने प्रति लीटर मदर डेयरी ने लागत में इजाफे का हवाला देते हुए दूध के दामों में बढ़ोतरी की है इस आधार पर डेयरी ने प्रति लीटर दो रुपये बढ़ाने का फैसला लिया है.

ध्यान रहे कि अमूल और पराग मिल्क ने भी दूध की कीमतों में इजाफा अभी हाल ही में किया था और अब अमूल ब्रांड के तहत बिकने वाला ताजा दूध एक मार्च से देशभर में दो रुपये प्रति लीटर महंगा हो गया है, अमूल ब्रांड का संचालन करने वाले गुजरात सहकारी दुग्ध विपणन महासंघ ने एक बयान में इसकी घोषणा की थी उसने कहा था कि बिजली, पैकेजिंग, लॉजिस्टिक और पशु-चारे की लागत बढ़ने से कीमत बढ़ाने का यह फैसला लिया गया है. पिछले दो वर्षों में अमूल ब्रांड के ताजा दूध के दाम में सालाना आधार पर चार प्रतिशत की ही बढ़ोतरी हुई है.







मुख्य समाचार

राहुल गांधी की बिहार यात्रा में उठी आवाज़ — “नौकरी दो, पलायन रोको”

​कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने 7 अप्रैल 2025 को...

विज्ञापन

Topics

More

    देहरादून: सीएम धामी ने सभी जिलाधिकारियों को दिए ये निर्देश

    देहरादून| सभी जिलाधिकारी अपने जनपदों में पब्लिक सर्विस डिलीवरी,...

    रुद्रांक्श पाटिल ने आईएसएसएफ विश्व कप में 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा का स्वर्ण पदक जीता

    ​भारतीय निशानेबाज रुद्रांक्श पाटिल ने अर्जेंटीना के ब्यूनस आयर्स...

    Related Articles