ताजा हलचल

आम आदमी पर महंगाई की एक और मार! अमूल के बाद अब मदर डेयरी का दूध हुआ महंगा, 2 रुपये/लीटर बढ़े दाम

सांकेतिक फोटो
Advertisement

आम आदमी को जहां एक तरफ पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों ने परेशान कर रखा है. वहीं दूसरी तरफ अब बढ़ते दूध के दाम ने जबरदस्त झटका दिया है. डेयरी ब्रांड अमूल के बाद अब मदर डेयरी ने भी दूध के दाम बढ़ा दिए हैं.

दिल्ली-एनसीआर में मदर डेयरी दूध की कीमतों में प्रति लीटर 2 रुपये की बढ़ोतरी की गई है. नई कीमतें कल यानी 11 जुलाई 2021 से लागू होंगी. बता दें कि 1 जुलाई से अमूल ने अपने दूध की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की थी.

मदर डेयरी ने कहा कि वह 11 जुलाई, 2021 से दिल्ली-एनसीआर में अपने दूध की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी करने के लिए मजबूर है. नई कीमतें सभी दूध वेरिएंट के लिए लागू होंगी. बता दें कि इस डेयरी कंपनी ने आखिरी बार दिसंबर 2019 में दूध की कीमतें बढ़ाई थीं. अब कल से ग्राहकों को नई कीमतों पर मदर डेयरी का दूध मिलेगा.

मदर डेयरी ने अपने बयान में कहा गया है कि कंपनी कुल इनपुट लागत पर महंगाई के दबाव का सामना कर रही है, जो पिछले एक साल में कई गुना बढ़ गई है. साथ ही चल रही महामारी के कारण दूध उत्पादन में संकट है.

Exit mobile version