ताजा हलचल

देश के इन 10 राज्यों में कोविड की स्थिति भयानक

0
Uttarakhand News
सांकेतिक फोटो

देश में कोरोना वायरस बेकाबू होता नजर आ रहा है, लेकिन कुछ राज्यों में हालात बेहद खराब हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार, एक दिन में मिले कुल कोरोना संक्रमितों में से 69.1 प्रतिशत मरीज केवल 10 राज्यों से हैं.

मंत्रालय ने कहा कि देश में एक दिन में 3,23,144 लोगों के संक्रमित पाए जाने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,76,36,307 हो गई है.

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को बताया कि देश में एक दिन में कोविड-19 के जितने मामले सामने आए हैं, उनमें से 69.1 प्रतिशत महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश और दिल्ली समेत 10 राज्यों से हैं. इनमें कर्नाटक, केरल, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, गुजरात और राजस्थान का नाम शामिल है.

मंत्रालय ने कहा, ‘अब तक 28 करोड़ से अधिक जांच की जा चुकी हैं. संक्रमण की दर 6.28 प्रतिशत है.’ महाराष्ट्र में एक दिन में सबसे अधिक 48,700 मामले सामने आए. उत्तर प्रदेश में 33,551 और कर्नाटक में 29,744 नए मामले सामने आए हैं.

मंत्रालय ने कहा कि भारत में उपचाराधीन रोगियों की संख्या बढ़कर 28,82,204 हो गई है, जो कुल संक्रमितों का 16.34 प्रतिशत है. बीते 24 घंटे में उपचाराधीन रोगियों की संख्या में 68,546 की वृद्धि हुई है.

देश में उपचाराधीन रोगियों की संख्या का 69.1 प्रतिशत हिस्सा महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक, राजस्थान, तमिलनाडु, गुजरात और केरल में है. देश में जितने लोग अब तक संक्रमित पाए गए हैं, उनमें से 16.43 प्रतिशत का इलाज चल रहा है. 82.54 प्रतिशत ठीक हो चुके हैं

मंत्रालय ने कहा कि दैनिक संक्रमण दर फिलहाल 20.02 प्रतिशत है. मंत्रालय ने, ‘कुल राष्ट्रीय मृत्युदर (सीएफआर) में गिरावट आ रही है और फिलहाल यह 1.12 प्रतिशत है.’ देश में 24 घंटे में कुल 2,771 रोगियों की मौत हुई है. मंत्रालय के कहा कि 10 राज्यों से मौत के 77.3 प्रतिशत नए मामले सामने आए हैं. इनमें महाराष्ट्र में सबसे अधिक 524 और दिल्ली में 380 रोगियों की मौत हुई है.

मंत्रालय ने कहा कि भारत में 24 घंटे के दौरान 2,51,827 लोगों के संक्रमण मुक्त होने के बाद ठीक हो चुके लोगों की कुल संख्या 1,45,56,209 हो गई है. इस अवधि में 10 राज्यों में 79.70 प्रतिशत लोग ठीक हुए हैं. मंत्रालय ने कहा कि देश में अब तक कोविड-19 टीकों की 14.5 करोड़ से अधिक खुराकें दी जा चुकी हैं.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version