ताजा हलचल

भारत रत्न लता मंगेशकर पंचतत्व में विलीन, पूरे देश ने नम आंखों से दी अंतिम विदाई

रविवार को स्‍वर कोकिला के नाम से प्रख्‍यात लता मंगेशकर पंचतत्व में विलीन हो गईं. लता मंगेशकर के भाई हृदयनाथ मंगेशकर के बेटे आदित्य स्वर कोकिला को मुखाग्नि दी.

भारत रत्न लता मंगेशकर को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई. वह पिछले 29 दिनों से मुंबई के अस्‍पताल में भर्ती थीं.

वहां उनका कोरोना संक्रमण और निमोनिया का इलाज चल रहा था. उन्‍हें कई दिन वेंटीलेटर और आईसीयू में भी रखा गया था. महान गायिका लता मंगेशकर का स्वास्थ्य बिगड़ने के बाद शनिवार को उन्हें दोबारा वेंटिलेटर पर रखा गया था और वह लगातार डॉक्‍टरों की निगरानी में थीं.

स्‍वर कोकिला लता मंगेशकर का निधन रविवार को मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्‍पताल में हुआ है. उन्‍हें कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद 8 जनवरी को अस्‍पताल में भर्ती कराया गया था.

उन्‍हें मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया था. वहां डॉ. प्रतीत समदानी और डॉक्‍टरों की टीम की देखरेख में उनका इलाज चल रहा था.



Exit mobile version