भारत का पड़ोसी देश पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. पाकिस्तान बार बार कभी कश्मीर तो कभी पंजाब और राजस्थान में बॉर्डर से सटे इलाकों में ड्रोन के जरिए साजिश रचता रहता है.
ताजा मामला कश्मीर के कनाचक इलाके का है. बीएसएफ ने सोमवार की रात कनाचक इलाके में एक ड्रोन गतिविधि देखी और उस पर गोलियां चलाईं। तत्काल पुलिस को तैनात कर एंटी ड्रोन एसओपी का पालन किया गया.
कनाचक के दयारान इलाके में रात करीब 11 बजे पुलिस दल ने ड्रोन गतिविधि को देखा और उस पर फिर फायरिंग की.
बीएसफ ने बताया है कि ड्रोन से जुड़े पेलोड को नीचे लाया गया. पेलोड में बच्चों के टिफिन बॉक्स के अंदर तीन चुंबकीय आईईडी पैक किए गए थे, जिसमें अलग-अलग समय के लिए टाइमर सेट किया गया था. आईईडी को निष्क्रिय कर दिया गया है और एक मामला दर्ज किया गया है.