IPL 2022-LSG Vs DC: रोमांचक जीत में चमके राहुल-मोहसिन खान, दिल्ली को 6 रन से हराया

रविवार को आईपीएल 2022 के 45वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स का मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स से हुआ. इस मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स ने सातवीं जीत हासिल की है. उन्होंने इस मुकाबले में 6 रन से जीत हासिल की है. लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली की टीम 7 विकेट खोकर 189 रन बना सकी. लखनऊ सुपर जायंट्स के तेज गेंदबाज मोहसिन खान ने चार विकेट लिए

196 रनों के स्कोर का पीछा करते हुए दिल्ली की शुरुआत बेहद ख़राब रही. टीम के सलामी बल्लेबाज़ शॉ सिर्फ 5 रन बना कर आउट हो गए. उनके आउट होने के बाद वार्नर भी कोई कमाल नहीं दिखा सके और 3 रन बना कर आउट हो गए. उनके आउट होने के बाद मार्श और पंत ने टीम को संभाला और स्कोर को आगे बढ़ाया.

रविवार के मैच में मार्श अपने टच में वापस दिखाई दिए. उन्होंने 20 गेंदों में 37 रन की पारी खेली. उनके आउट होने के बाद ललित यादव भी तीन रन बना कर वापस लौट गए.

4 विकेट गिरने के बाद पंत और पावेल ने स्कोर को आगे बढ़ाया. दोनों ने टीम के स्कोर को 120 तक पहुंचाया. इस दौरान पंत 44 रन बना कर आउट हो गए. उनके आउट होने के बाद अक्षर और रोवमैन पॉवेल स्कोर को आगे ले गए. हालांकि ये पॉवेल भी कुछ खास नहीं कर पाए और जल्द ही आउट हो गए.

उनके आउट होने के बा अक्षर ने एक छोर संभाले रखा लेकिन दूसरे छोर से लगातार विकेट गिर रहे थे. जिस वजह से दिल्ली की टीम 7 विकेट खोकर 189 रन बना सकी.

इससे पहले कप्तान के.एल. राहुल (77) और दीपक हुड्डा (52) की विस्फोटक बल्लेबाजी की वजह से वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे आईपीएल 2022 के 45वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 196 रनों का लक्ष्य दिया. लखनऊ ने 20 ओवरों में 3 विकेट खोकर 195 रन बनाए. दिल्ली की ओर से शार्दुल ठाकुर ने तीन विकेट लिए.


मुख्य समाचार

CT 2025 Ind Vs Pak: पाकिस्तान 241 रनों पर सिमटी, हार्दिक-कुलदीप चमके

टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025...

मध्य प्रदेश: पीएम मोदी ने छतरपुर में रखी बागेश्वर धाम कैंसर अस्पताल की आधारशिला

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को मध्य प्रदेश के...

राष्ट्रीय खेलों पर देश ने सुनी पीएम के ’मन की बात’

रविवार को 38 वें राष्ट्रीय खेलों के भव्य और...

Topics

More

    CT 2025 Ind Vs Pak: पाकिस्तान 241 रनों पर सिमटी, हार्दिक-कुलदीप चमके

    टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025...

    राष्ट्रीय खेलों पर देश ने सुनी पीएम के ’मन की बात’

    रविवार को 38 वें राष्ट्रीय खेलों के भव्य और...

    Related Articles