क्रिकेट

टी20 वर्ल्ड कप 2022: सुपर 12 में एक भी मुकाबला नहीं जीत सकी अफगान टीम, मोहम्मद नबी ने छोड़ी कप्तानी

0
मोहम्मद नबी

अफगानिस्तान के कप्तान मोहम्मद नबी ने टीम की कप्तानी छोड़ दी है. नबी की कप्तानी में अफगानिस्तान की टीम टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सुपर 12 में एक भी मुकाबला नहीं जीत सकी थी. अफगानिस्तान की टीम को टी20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के हाथों हार का सामना करना पड़ा.

वहीं, न्यूजीलैंड और आयरलैंड के खिलाफ उसका मुकाबला बारिश में धुल गया. अगले साल 1 जनवरी को 38 साल के होने वाले मोहम्मद नबी अफगानिस्तान के सबसे सीनियर टी20 खिलाड़ी हैं. कप्तानी छोड़ने के बाद नबी ने कहा है कि वह आगे टीम की तरफ बतौर प्लेयर खेलते रहेंगे.

मोहम्मद नबी ने कप्तानी छोड़ने की घोषणा एक पोस्ट के जरिए की. उन्होंने लिखा, “हमारी टी20 वर्ल्ड कप यात्रा समाप्त हो गई है. जो परिणाम हमें मिले न तो हमें और न ही हमारे समर्थकों को इसकी उम्मीद थी. हम भी उतने ही निराश हैं जितने आप मैचों के रिजल्ट से हैं.”

मोहम्मद नबी ने 104 टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों में 4 अर्धशतक के सहारे 1686 रन बनाए हैं. इसके अलावा उन्होंने 7.31 की इकॉनामी रेट से 84 विकेट भी चटकाया है. उन्होंने साल 2013 से 2022 के बीच 35 टी20 मुकाबलों में अफगानिस्तान की टीम का प्रतिनिधित्व किया है.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version