Sidhu Moose Wala Death: एक बार फिर मोगा पुलिस की मुस्सावाली गांव में दस्तक, देवेंद्र उर्फ़ काला नाम का युवक गिरफ्तार

सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड मामले में हरियाणा के फतेहाबाद जिले में एक बार फिर पंजाब की मोगा पुलिस ने दस्तक दी. पुलिस ने मुस्सावाली गांव से देवेंद्र उर्फ़ काला नाम के युवक को गिरफ्तार किया है. देवेंद्र के खिलाफ फतेहाबाद सदर थाना में 6 NDPS के मामले दर्ज है.

देवेंद्र के खिलाफ पंजाब में 2 किलोग्राम अफीम का भी केस दर्ज है. फतेहाबाद के गांव मुस्सावाली के रहने वाले देवेंद्र सिंह के पास पंजाब के रहने वाले दो व्यक्ति केशव व चरणजीत सिंह 16 व 17 मई को आये थे. देवेंद्र पर आरोप है कि उसने हत्या आरोपियों को पनाह दी थी.

वहीं जिस बोलेरो गाड़ी से हमलावर आए थे उसे पंक्चर की दुकान लगाने वाला नसीब राजस्थान के रावतसर से लेकर आया था. नसीब ने चरणजीत सिंह व केशव को बोलेरो गाड़ी फतेहाबाद शहर के रतिया चुंगी से सौंप दी थी. चरणजीत सिंह नाम का शख्स फतेहाबाद से पंजाब इस गाड़ी को लेकर गया था.

बता दें कि पंजाब पुलिस इस मामले में फतेहाबाद के गांव भिरड़ाना निवासी पवन और नसीब को पंजाब पुलिस पहले गिरफ्तार कर चुकी है जो कि पांच दिन के पुलिस रिमांड पर है. बताया जा रहा है कि पूछताछ के दौरान देवेंद्र उर्फ काला का नाम सामने आया है.


मुख्य समाचार

मोहन भागवत का ‘सच्ची आजादी’ वाला बयान संविधान के खिलाफ: राहुल गांधी

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने राष्ट्रीय स्वयं...

Topics

More

    राष्ट्रीय खेलों से खिला होटल इंडस्ट्री का चेहरा

    राष्ट्रीय खेलों से खेल विकास की प्रबल संभावनाओं के...

    मोहन भागवत का ‘सच्ची आजादी’ वाला बयान संविधान के खिलाफ: राहुल गांधी

    लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने राष्ट्रीय स्वयं...

    Related Articles