ताजा हलचल

कोरोना पर ढिलाई को लेकर पीएम मोदी की चेतावनी, दी ये सलाह

पीएम मोदी

गुरुवार को पीएम मोदी देश में कोविड-19 की ताजा स्थिति को एक उच्च स्तरीय बैठक में समीक्षा की. इस दौरान पीएम की तरफ से कुछ निर्देशों के साथ अहम सुझाव दिए गए. बैठक में प्रधानमंत्री ने कोरोना को लेकर ढिलाई के खिलाफ चेतावनी देते हुए हालात पर कड़ी निगरानी रखने की सलाह दी.

पीएम ने जीनोम सीक्वेंसिंग और टेस्टिंग बढ़ाने पर फोकस के साथ मजबूत निगरानी की जरूरत पर भी जोर दिया. इतना ही नहीं, राज्यों को अस्पताल के बुनियादी ढांचे की संचालनात्मक तैयारी सुनिश्चित करने और मास्क पहनने सहित कोविड उचित व्यवहार के पालन की सलाह दी गई.

मालूम हो कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने बुधवार को ही विश्वभर में तेजी से बढ़ते कोविड-19 के ताजा मामलों को देखते हुए एक समीक्षा बैठक की थी. इसके बाद उन्होंने लोगों को कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के नियमों का पालन करने, भीड़भाड़ वाली जगहों पर मास्क पहनने और टीकाकरण को लगातार जारी रखने की सलाह दी थी. मांडविया ने अधिकारियों को सजग रहने और निगरानी तंत्र को मजबूत करने का निर्देश भी दिया था.




Exit mobile version