ताजा हलचल

यूपी में एमएलसी चुनाव: 40 साल में पहली बार भाजपा ने बनाया ऐसा रिकॉर्ड

40 साल में ये पहली बार है जब यूपी विधान परिषद में किसी पार्टी को पूर्ण बहुमत मिला है. ये रिकॉर्ड भाजपा के नाम दर्ज हो गया है. इससे पहले 1982 में कांग्रेस के पास पूर्ण बहुमत था. आपकों बता दें कि यूपी विधान परिषद में 100 सीटें हैं. इनमें से 27 सीटों पर मतदान हुआ, उनमें से 24 पर भाजपा को जीत मिली. तीन सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवार जीत गए. विधान परिषद में बहुमत का आंकड़ा 51 का है. अब भाजपा के 67 एमएलसी हो चुके हैं. यानी बहुमत के आंकड़े से भी 16 ज्यादा.

अब विधान परिषद में भाजपा के 67 सदस्य हो जाएंगे. समाजवादी पार्टी के 17, बसपा के चार, कांग्रेस के एक, अपना दल (सोनेलाल) के एक सदस्य हैं. इसके अलावा दो शिक्षक एमएलसी, पांच निर्दलीय और एक निषाद पार्टी के सदस्य हैं. दो सीटें खाली हैं.

इसको देखते हुये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी विजयी को बधाई दी. उन्होने ट्वीट कर कहा कि ‘उत्तर प्रदेश विधान परिषद के चुनावों में सभी विजयी उम्मीदवारों को बहुत-बहुत बधाई. यह जीत एक बार फिर भाजपा के विकास मॉडल पर जनता-जनार्दन के विश्वास की अभिव्यक्ति है. @myogiadityanath जी की सरकार के साथ ही पार्टी संगठन से जुड़े सभी कार्यकर्ताओं को ढेरों शुभकामनाएं.’

Exit mobile version