उत्तराखंड में भाजपा ने जैसे ही पुष्कर सिंह धामी के रूप में राज्य के नए सीएम के नाम का ऐलान किया तो पार्टी के ही कुछ नेता असहज महसूस करने लगे.
कहा जा रहा है कि कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज और हरक सिंह रावत सहित दो दर्जन से अधिक विधायक इस फैसले से नाराज है और दिल्ली पहुंच चुके हैं. हालांकि बीजेपी ने इस तरह की खबरों का खंडन किया है और ऐसी खबरों को निराधार बताया है.
खबर आई थी कि बीजेपी के नाराज 35 विधायक दिल्ली पहुंच चुके हैं. लेकिन उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री औऱ बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने इस तरह की खबरों को निराधार बताते हुए कहा, ‘मैंने कहीं पढ़ा कि 35 विधायक दिल्ली पहुंचे हैं, कृपया बताएं कि ये विधायक कौन हैं? ये खबरें (रिपोर्ट) महज अफवाहें हैं, हमारे नेता पार्टी के साथ मजबूती से खड़े हैं.’
वहीं रूद्रप्रयाग के विधायक भरत सिंह चौधरी ने भी इस तरह की खबरों का खंडन करते हुए कहा, ‘पुष्कर सिंह धामी युवा चेहरा हैं और उनके पास पार्टी की युवा इकाई के साथ काम करने का अच्छा अनुभव है.
उनकी युवाओं पर अच्छी पकड़ है. उनके सीएम बनने से पार्टी को नई ऊर्जा मिलेगी और युवाओं को भी मोटिवेशन मिलेगा.’
साभार-टाइम्स नाउ