फिल्म की शूटिंग के लिए मसूरी पहुंचे मिथुन चक्रवर्ती की अचानक तबीयत बिगड़ी

बॉलीवुड फिल्म अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती रविवार को पहाड़ों की रानी मसूरी एक फिल्म की शूटिंग में पहुंचे. इस दौरान उनकी अचानक तबीयत बिगड़ने से होटल में अफरा तफरी का माहौल बन गया. मिथुन मसूरी के सवाई होटल में ठहरे हुए हैं.

जब होटल के स्टाफ को पता चला कि अभिनेता की तबीयत खराब है तब उन्होंने डॉक्टरों को फोन पर इसकी सूचना दी. सूचना पाकर चिकित्सकों टीम होटल पहुंची और मिथुन चक्रवर्ती की जांच कर दवा दी. बाद में डॉक्टरों के हवाले से बताया गया है कि मिथुन को पेट में दर्द और उल्टी की शिकायत हुई थी.

डॉक्टरों ने बताया कि अब मिथुन चक्रवर्ती की तबीयत में सुधार है. बता दें कि मिथुन को एक फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में मसूरी के पास लंढौर जाना था लेकिन उनकी तबीयत बिगड़ने से आज होने वाला सीन कैंसिल कर दिया गया.

गौरतलब है कि अभी दो दिन पहले अभिनेता अनुपम खेर भी फिल्म की शूटिंग के लिए मसूरी पहुंचे हुए हैं. मसूरी प्रवास के दौरान अनुपम ने प्रसिद्ध लेखक रस्किन बॉन्ड से मुलाकात की थी. इस दौरान उन्होंने बॉन्ड को अपनी लिखी पुस्तक भी भेंट की.

मुख्य समाचार

IPL 2025 SRH Vs GT: गुजरात टाइटंस सात विकेट से जीता, हैदराबाद की लगातार चौथी हार

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 19वें मैच में एसआरएच...

राशिफल 07-04-2024: आज भगवान शिव की कृपा से चमकेगा इन राशियों का भाग्य

मेष राशि:मेष राशि के जातकों के लिए आज का...

Topics

More

    Related Articles