दुबई|…. ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ ऑलराउंडर मिचेल मार्श आईपीएल 2020 से चोट के कारण बाहर हो गए हैं.
सनराइजर्स हैदराबाद के रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ ओपनिंग मैच में मार्श गेंदबाजी के दौरान चोटिल हो गए थे और अपना ओवर भी पूरा नहीं कर सके थे.
ऐसे में दो दिन बाद सनराइजर्स हैदराबाद के मैनेजमेंट मे उनके टूर्नामेंट से बाहर होने का आधिकारिक तौर पर बुधवार को ऐलान किया.
मिचेल मार्श की जगह वेस्टइंडीज के टेस्ट कप्तान और ऑलराउंडर जेसन होल्डर को टीम में शामिल किया गया है.
होल्डर हाल ही में कैरेबियन प्रीमियर लीग में खेलते नजर आए थे. ऐसे में मिचेल मार्श की चोट उनके लिए वरदान बन गई है.
फ्रेंचाइजी ने ट्वीट करके इस बारे में जानकारी देते हुए कहा, मिचेल मार्श पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं.
हम उनकी चोट के जल्दी ठीक होने की कामना करते हैं. जेसन होल्डर ड्रीम 11 आईपीएल 2020 में उनकी जगह लेंगे.’
आरसीबी के खिलाफ मैच के दौरान गेंदबाजी करते हुए उनकी जांघ की मांसपेशियों में खिंचाव आ गया. इस वजह से चार गेंद बाद ही उन्हें अपना ओवर बीच में छोड़ना पड़ा.
उनकी चोट को लेकर हमवतन खिलाड़ी और सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर ने कहा था कि उनकी चोट की गंभीरता को देखते हुए ही आगे फैसला किया जाएगा.