ताजा हलचल

2+2 वार्ता के लिए दिल्ली पहुंचे अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोंपियो

0

नई दिल्ली| भारत के साथ 2+2 वार्ता के लिए अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोंपियो दिल्ली पहुंच गए हैं. इस यात्रा में पोंपियो के साथ उनकी पत्नी भी हैं.इस वार्ता में अमेरिकी रक्षा मंत्री मार्क एस्पर भी शरीक होंगे.

भारत की तरफ से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह एवं विदेश मंत्री एस जयशंकर अपने अमेरिकी समकक्षों के साथ 27 अक्टूबर को नई दिल्ली में वार्ता करेंगे. पोम्पियो ने भारत के लिए रवाना होने से पहले वार्ता का एजेंडा भी एक तरह से तय कर दिया.

अपने एक ट्वीट में विदेश मंत्री ने कहा कि इस यात्रा के दौरान एक स्वतंत्र एवं खुले हिंद-प्रशांत क्षेत्र के हिस्सेदारी वाले विजन को बढ़ावा देने के लिए बातचीत का अवसर मिलेगा. 2+2 वार्ता के बाद पोम्पियो श्रीलंका, मालदीव और इंडोनेशिया की यात्रा पर रवाना हो जाएंगे.

माइक पोम्पियो एवं मार्क एस्पर की भारत यात्रा सीमा पर चीन के साथ जारी तनाव एवं अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव से ठीक एक सप्ताह पहले हो रही है. ऐसे में यह वार्ता काफी मायने रखती है. बताया जाता है कि इस बैठक में दोनों देशों के बीच रणनीतिक साझेदारी की समीक्षा होगी और भविष्य के लिए द्विपक्षीय सहयोग के लिए एक खाका तैयार किया जाएगा.

इसके अलावा अमेरिका और भारत के बीच (बेसिक एक्सचेंज एंड को-ऑपरेशन एग्रीमेंट) BECA करार पर मुहर लग सकती है. इस करार के हो जाने पर भारत को अमेरिकी सेना से संवेदनशील उपग्रहीय जानकारी हासिल करेगी. इस डाटा के मिलने पर भारतीय सेना और सटीकता के सात अपने मिसाइलों एवं ड्रोनों को अभियान पर लगा सकेगी.

सूत्रों का कहना है कि इस बैठक में हिंद-प्रशांत क्षेत्र में चीन के प्रभाव को कम करने और लद्दाख में चीन के आक्रामक रवैया के बारे में भी चर्चा हो सकती है. इसके अलावा दोनों देशों के नेता क्षेत्रीय, द्विपक्षीय एवं वैश्वक मुद्दों पर भी बातचीत कर सकते हैं.

पिछले सप्ताह विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने कहा कि दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय वार्ता के साथ-साथ क्षेत्रीय एवं वैश्विक मुद्दों पर भी व्यापक रूप से चर्चा होगी. मार्क एस्पर और पोम्पियो संयुक्त रूप से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मिलेंगे.

रिपोर्टों में विदेश मंत्रालय के सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि दोनों पक्ष काफी समय से लंबित बेका को भी अंतिम रूप देंगे ताकि द्विपक्षीय रक्षा संबंधों को और मजबूत बनाया जा सके. बेका के तहत दोनों देशों के बीच अत्याधुनिक सैन्य प्रौद्योगिकी, साजो-सामान और भूस्थानिक मानचित्रों का आदान-प्रदान करना शामिल है.

पिछले कुछ वर्षों से भारत-अमेरिका के बीच रक्षा संबंधों में काफी तेजी आई है. अमेरिका से लड़ाकू हेलिकॉप्टर चिनूक और अपाचे भारतीय वायु सेना में शामिल हुए हैं.

इसके अलावा ड्रोन की खरीदारी के लिए दोनों देशों के बीच बातचीत चल रही है. हाल के वर्षों में अमेरिका भारत के लिए हथियारों के एक बड़े आपूर्तिकर्ता देश के रूप में उभरा है.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version