ताजा हलचल

जेपी नड्डा के काफिले पर हमला: डीजीपी- मुख्य सचिव को गृह मंत्रालय ने किया तलब, राज्यपाल ने सौपी अपनी रिपोर्ट

कोलकाता/नई दिल्ली| पश्चिम बंगाल में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के काफिले पर हुए पथराव के मामले में राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने केंद्रीय गृह मंत्रालय को रिपोर्ट भेजी है. बता दें गुरुवार को नड्डा के बंगाल के दौरे के दौरान उन पर हमला किया गया था.

बीजेपी ने दावा किया था कि यह हमला सत्तारूढ़ दल तृणमूल कांग्रेस के इशारे पर उनके कार्यकर्ताओं ने किया तो वहीं टीएमसी मुखिया और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इसे नाटक करार दिया.

बता दें बीजेपी अध्यक्ष के काफिले पर हुए हमले के 1 घंटे बाद ही गृह मंत्री ने बंगाल से रिपोर्ट मांग ली थी. गौरतलब है कि इस हमले में कुछ नेताओं को चोट आई तो वहीं कुछ गाड़ियों भी क्षतिग्रस्त हो गई थीं.



दूसरी ओर गृह मंत्रालय ने पश्चिम बंगाल के डीजीपी और मुख्य सचिव को 14 दिसंबर के दिन तलब किया है. माना जा रहा है कि दोनों अधिकारियों के खिलाफ मंत्रालय कड़ी कार्रवाई कर सकता है.

Exit mobile version