तिरुवनंतपुरम| मेट्रो मैन ई श्रीधरन बीजेपी में शामिल होंगे. केरल में विधानसभा चुनाव के पहले भाजपा के लिए राज्य में यह बड़ी सफलता मानी जा रही है.
बताया गया कि पार्टी की राज्य इकाई के अध्यक्ष के सुरेंद्रम की अगुवाई में 21 फरवरी को होने वाली विजय यात्रा में श्रीधरन, भाजपा में शामिल होंगे.
केरल बीजेपी के प्रमुख के. सुरेंद्रण की ओर से बयान दिया गया है कि बीजेपी जल्द ही राज्य में विजय यात्रा की शुरुआत करेगी. इसी दौरान ई. श्रीधरन पार्टी की की सदस्यता लेंगे.
आपको बता दें कि दिल्ली मेट्रो जैसे सपने को सच करने के पीछे ई. श्रीधरन की मेहनत और दिमाग को ही श्रेय दिया जाता है. ई. श्रीधरन को भारत सरकार द्वारा पद्म विभूषण, पद्म श्री जैसे बड़े सम्मानों से नवाजा जा चुका है.
दिल्ली मेट्रो के अलावा, कोलकाता मेट्रो, कोच्चि मेट्रो समेत देश के कई बड़े मेट्रो प्रोजेक्ट में ई. श्रीधरन का योगदान ऐतिहासिक रहा है. यही कारण है कि उन्हें भारत का मेट्रो मैन कहा जाता है.