ताजा हलचल

अपनी रिहाई के लिए नए-नए हथकंडे अपना रहा मेहुल चोकसी, पुलिस चीफ के खिलाफ दायर की अर्जी

Advertisement

पीएनबी घोटाले का आरोपी और डोमिनिका की जेल में बंद मेहुल चोकसी अपनी रिहाई के लिए हथकंडे अपना रहा है. अब उसके वकीलों ने डोमिनिका हाई कोर्ट में पुलिस प्रमुख, राष्ट्रीय सुरक्षा मंत्री और देश में अवैध रूप से उसके दाखिल होने की जांच करने वाले अधिकारियों के खिलाफ अर्जी दायर की है.

चोकसी के वकीलों की ओर से कोर्ट में दायर 10 पन्ने की अर्जी में चोकसी के खिलाफ आपराधिक मामलों को रद्द करने की मांग की गई है. चोकसी की टीम ने कोर्ट से मेहुल पर लगे आपराधिक चार्ज हटाने की मांग की है. चोकसी की तरफ से दो जमानत अर्जियां भी दाखिल की गई थीं लेकिन उस पर सुनवाई आगे के लिए टाल दी गई है.

डोमिनिका हाई कोर्ट में चोकसी की तरफ से दो अर्जियां दाखिल की गई हैं. एक अर्जी उसकी जमानत से संबंधित है जबकि दूसरी अर्जी न्यायिक समीक्षा से जुड़ी है. कोर्ट चोकसी की जमानत अर्जी पर सुनवाई 23 जुलाई को न्यायिक समीक्षा की याचिका पर सुनवाई 27 अगस्त को करेगा.

13,500 करोड़ रुपए के पीएनबी घोटाले के आरोपी चोकसी ने अपनी जमानत के लिए एक बार फिर अर्जी दाखिल की है. इससे पहले भी उसकी जमानत अर्जियां खारिज हो चुकी हैं.

चोकसी साल 2018 से एंटीगुआ एवं बारबूडा में रहता आया है. उसके पास एंटीगुआ की नागरिकता है लेकिन गत 23 मई को वह रहस्यमय तरीके से एंटीगुआ से लापता हो गया. उसे अवैध रूप से डोमिनिका में दाखिल होने के आरोप में गिरफ्तार किया गया. चोकसी का दावा है कि उसे एंटीगुआ से अगवा कर डोमिनिका लाया गया. जबकि डोमिनिका के अधिकारी उसे अगवा करके लाने की थियरी को खारिज करते आए हैं.

Exit mobile version