ताजा हलचल

महबूबा के विवादित बोल-जब तक हमें वापस नहीं मिलेगा अपना झंडा, नहीं फहराएंगे तिरंगा

Advertisement

श्रीनगर| करीब 14 महीने की हिरासत के बाद छूटीं जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी नेता महबूबा मुफ्ती ने केंद्र सरकार पर कई आरोप लगाए हैं. एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होने अपने हाथ में जम्मू-कश्मीर का झंडा दिखाते हुए कहा- ‘मेरा झंडा ये है.

जब ये झंडा वापस आएगा तब हम तिरंगा भी फहराएंगे. जब हम तक हमें अपना झंडा वापस नहीं मिलता तब तक हम कोई झंडा नहीं फहराएंगे. हमारा झंडा ही तिरंगे के साथ हमारे संबंध को स्थापित करता है.’

प्रेस से बातचीत में महबूबा मुफ्ती ने कहा है कि हम आर्थिक तौर पर बांग्लादेश से भी पिछड़ चुके हैं. चाहे वह रोजगार का मुद्दा हो या कुछ और, हर फ्रंट पर यह सरकार नाकामयाब है.

उन्होंने कहा- ‘इस सरकार के पास कोई ऐसा काम नहीं है जिसे दिखाकर वो वोट मांग सके. ये लोग कहते हैं कि अब जम्मू-कश्मीर में जमीन खरीदी जा सकेगी.

फिर कहते हैं कि फ्री वैक्सीन बांटेंगे. आज पीएम मोदी को वोट के लिए आर्टिकल 370 पर बात करने की जरूरत पड़ती है.’

चीन को लेकर महबूबा मुफ्ती ने कहा है कि यह सच है कि चीन ने हमारी 1000 स्क्वायर किलोमीटर जमीन पर कब्जा कर लिया.

मुझे लगता है कि हम किसी तरह 40 किमी जमीन वापस पाने में कामयाब रहे. चीन आर्टिकल 370 और जम्मू-कश्मीर के बारे में भी बात करता है.

वो पूछता है कि आखिर कश्मीर को संघशासित प्रदेश क्यों बनाया गया. आर्टिकल 370 हटाए जाने के बाद जम्मू-कश्मीर पर अंतरराष्ट्रीय तौर पर जितनी चर्चा हुई उतनी कभी नहीं हुई.

गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर की सभी राजनीतिक पार्टियों ने मिलकर एक फ्रंट बनाया है. महबूबा मुफ्ती की रिहाई के बाद नेशनल कॉन्फ्रेंस के फारूक और उमर अब्दुल्ला ने भी उनसे मुलाकात की थी.

Exit mobile version