महबूबा मुफ्ती को पंसद आया इमरान खान को पीएम मोदी की तरफ से लिखा पत्र, कही ये बात

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को पीएम मोदी की ओर से पत्र लिखा जाना पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की नेता एवं जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती को पसंद आया है. इस पहल के लिए महबूबा ने प्रधानमंत्री मोदी की सराहना करते हुए बुधवार को कहा कि ‘यह सही दिशा में बढ़ाया गया कदम’ है.

बता दें कि पीएम मोदी ने खान को लिखे पत्र में कहा है कि ‘भारत पाकिस्तान के साथ सद्भावपूर्ण रिश्ते रखने का आकांक्षी है लेकिन इसके लिए आतंकवाद एवं वैमनस्यता से रहित माहौल एवं विश्वास का होना शर्त है.’

मुफ्ती ने अपने एक ट्वीट में कहा, ‘पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को पीएम नरेंद्र मोदी की तरफ से पत्र लिखा जाना सही दिशा में उठाया गया कदम है. वाजपेयी जी कहा करते थे कि कोई अपने दोस्त बदल सकता है लेकिन पड़ोसी नहीं. मुझे उम्मीद है कि इसके बाद शांति एवं सुलह की प्रक्रिया आगे बढ़ेगी.’ पीडीपी नेता ने अपने इस ट्वीट के साथ पीएम मोदी की ओर से अपने पाकिस्तानी समकक्ष को लिखे गए पत्र की एक कॉपी भी पोस्ट की है.

प्रधानमंत्री मोदी ने ‘पाकिस्तान दिवस’ के मौके पर खान को पत्र लिखा और वहां के नागरिकों को शुभकामनाएं दीं. पाकिस्तान में 23 मार्च को पाकिस्तान दिवस मनाया जाता है. पीएम ने अपने पत्र में कहा, ‘मानवता के लिए यह कठिन समय है. कोरोना महामारी की चुनौतियों से निपटने के लिए मैं आपको और पाकिस्तान के नागरिकों कों शुभकामनाएं देता हूं.’

महबूबा समय-समय पर कश्मीर समस्या के हल के लिए पाकिस्तान से बातचीत शुरू करने की सलाह देती रही हैं. समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक खान ने कहा, ‘मैं जोर देकर कहना चाहूंगा कि सभी देशों के विकास के लिए क्षेत्र में शांति एवं स्थिरता का होना जरूरी है.

पाकिस्तान, भारत सहित अपने सभी पड़ोसी देशों के साथ अच्छे संबंध रखना चाहेगा. यह जरूरी है कि हम कश्मीर सहित सभी मुद्दों का समाधान बातचीत से निकालने की कोशिश करें.’

मुख्य समाचार

राशिफल 10-04-2025: क्या कहते आपके आज के सितारे, जानिए

मेष राशि- आज आपकी सेहत अच्छी रहने वाली है...

विज्ञापन

Topics

More

    राशिफल 10-04-2025: क्या कहते आपके आज के सितारे, जानिए

    मेष राशि- आज आपकी सेहत अच्छी रहने वाली है...

    Related Articles