चुनावी माहौल में चर्चा: मोहन भागवत-मुलायम सिंह की मुलाकात बढ़ा गई सियासी तापमान, कांग्रेस-सपा में तकरार

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव की राजधानी दिल्ली में हुई मुलाकात चुनावी माहौल में सियासी तापमान बढ़ा गई . वैसे इन दोनों नेताओं के बीच हुई मुलाकात शिष्टाचार भेंट थी लेकिन राजनीतिक जानकारों ने इसे सियासी तूल दे दिया.

यही नहीं भागवत और मुलायम की मुलाकात के बाद कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के बीच घमासान भी शुरू हो गया. आइए जानते हैं पूरा घटनाक्रम. ‌बता दें कि दिल्ली में सोमवार शाम को उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू की पोती की शादी के कार्यक्रम में मोहन भागवत और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की मुलाकात हुई. तस्वीर सोशल मीडिया पर आते ही चर्चा में आ गई. बता दें कि दोनों नेता एक ही सोफे पर बैठे नजर आ रहे हैं. तस्वीर में केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल भी नजर आ रहे हैं.

एक ही सोफे पर बैठकर दोनों नेताओं ने साथ-साथ नाश्ता भी किया. इस दौरान दोनों के बीच बातचीत हुई. मोहन भागवत और मुलायम सिंह की मुलाकात का फोटो सोशल मीडिया पर शेयर होते ही प्रतिक्रियाओं का दौर शुरू हो गया. सबसे खास बात यह रही कि मुलाकात संघ प्रमुख मोहन भागवत और मुलायम सिंह यादव के बीच हुई लेकिन कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के बीच जुबानी जंग शुरू हो गई. शुरुआत उत्तर प्रदेश कांग्रेस ने इन दोनों नेताओं की फोटो शेयर करते हुए तंज कसा.

मुख्य समाचार

रोहिणी ब्लास्ट के बाद दिल्ली में हाई अलर्ट, पढ़ें 10 बड़े अपडेट

दिवाली से पहले देश की राजधानी दिल्ली में हुए...

Topics

More

    रोहिणी ब्लास्ट के बाद दिल्ली में हाई अलर्ट, पढ़ें 10 बड़े अपडेट

    दिवाली से पहले देश की राजधानी दिल्ली में हुए...

    Ind Vs Nz: न्यूजीलैंड ने 8 विकेट से जीता बेंगलुरु टेस्ट, सीरीज में ली 1-0 की लीड

    न्यूजीलैंड ने भारत को बारिश से प्रभावित रहे बेंगलुरु...

    Related Articles