उत्‍तराखंड

अल्मोड़ा में जल्द शुरू हो सकती है एमबीबीएस की पढ़ाई, धामी सरकार ने शुरू की प्रक्रिया

सीएम धामी

अगर सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो इसी सत्र में अल्मोड़ा में एमबीबीएस छात्रों के एडमिशन शुरू हो सकते हैं. इसके लिए धामी सरकार ने प्रक्रिया तेज कर दी है.

सोबन सिंह जीना राजकीय आयुर्विज्ञान एवं शोध संस्थान अल्मोड़ा में एमबीबीएस पाठ्यक्रम भी शुरू करने की कवायद शुरू‌.

दून और हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज से प्रोफेसर और प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर, और असिस्टेंट प्रोफेसरों को अल्मोड़ा में स्थानांतरित किया गया है.

गौरतलब है कि जनपद के निवासी पिछले काफी समय से मांग करते आ रहे हैं कि राजकीय आयुर्विज्ञान शोध संस्थान में एमबीबीएस की पढ़ाई शुरू होना चाहिए.

बता दें कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले विकास कार्यों पर पूरा फोकस दे रहे हैं. धामी चाहते हैं लंबित विकास योजनाएं को जल्द ही पूरा किया जाए.

Exit mobile version