भाजपा-सपा को घेरा: मायावती का ‘आक्रामक मिशन 22’ शुरू, सभी जिला पंचायत अध्यक्ष बसपा में आ जाएंगे

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा और समाजवादी पार्टी की हलचल के बाद अब बसपा प्रमुख मायावती भी अपनी सियासी ‘सक्रियता’ हर रोज तेज करतीं जा रहीं हैं. पिछले दिनों से मायावती बसपा कार्यकर्ताओं को अब एकजुट करने में जुट गई हैं. इसके लिए ‘कुछ दिनों से लगातार प्रेस कॉन्फ्रेंस करके यूपी की सियासत में अपनी मौजूदगी का एहसास करा रही हैं’.

लखनऊ में सोमवार को एक बार फिर बसपा प्रमुख मायावती अगले वर्ष होने वाले उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर ‘आक्रामक अंदाज’ में नजर आईं . ‘मायावती ने कहा कि बसपा को कोई भी कमजोर न समझे, यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में बसपा सरकार बनाने जा रही है’. बसपा प्रमुख ने यूपी में हो रहे जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव को लेकर भाजपा और सपा पर निशाना भी साधा. बता दें कि जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में बसपा ने कोई उम्मीदवार नहीं उतारा है. पार्टी सुप्रीमो मायावती ने जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव न लड़ने की वजह बताई है.

‘मायावती ने कहा कि मैं स्पष्ट करना चाहती हूं कि अगर चुनाव निष्पक्ष होते, तो हम चुनाव लड़ते’. इसके साथ ही बसपा प्रमुख ने पार्टी कार्यकर्ताओं को निर्देश देते हुए कहा कि वे इस चुनाव में अपना समय और ताकत लगाने की बजाय पार्टी के संगठन को मजबूत बनाने और सर्व समाज में पार्टी के जनाधार को बढ़ाने में लगाएं. ‘मायावती ने कहा कि बीजेपी सरकार वही गलती कर रही है जो समाजवादी पार्टी की सरकार ने किया था’.

उन्होंने कहा कि बीजेपी के कामकाज का तरीका सपा जैसा ही है. बसपा प्रमुख ने कहा कि इसी गलती की वजह से उन्होंने 1995 में सपा से अलग होने का फैसला किया था. जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव के नामांकन के दिन हुई ‘सेंधमारी’ पर मायावती ने कहा कि भाजपा भी तो अब समाजवादी पार्टी की तर्ज पर काम कर रही है. जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में भाजपा ने अपना रंग दिया गया है. यह लोग लोकतंत्र की दुहाई देने के साथ ही अनुशासन की बड़ी-बड़ी बातें भी करते हैं, लेकिन इनका चेहरा सभी को दिख गया है. ‘जिला पंचायत चुनाव अध्यक्ष चुनाव में तो खुलेआम बेईमानी हो रही है’.

‘मायावती सख्त लहजे मेें कहा कि इस बार उत्तर प्रदेश में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव में बसपा की सरकार बनेगी, जब यहां बसपा की सरकार बन जाएगी तो जिला पंचायत अध्यक्ष खुद ही बसपा में शामिल हो जाएंगे’. उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं से कहा कि वह जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में अपना समय बर्बाद न करते हुए पार्टी को मजबूत करने में लगाएं, इससे अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में बसपा को फायदा होगा.

मायावती ने कहा कि कार्यकर्ताओं ने अगर पार्टी को मजबूत किया तो बीएसपी की अपने बलबूते सरकार बनने के चांस हैं. बता दें कि मायावती पहले ही एलान कर चुकी हैं कि उनकी पार्टी उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में किसी दल के साथ गठबंधन नहीं करेगी बल्कि अपने दम पर चुनाव लड़ेंगी. वहीं इस बार पंचायत चुनाव में भाजपा को झटका लगा है. उनके समर्थन वाले कई नेता चुनाव हार गए. वहीं समाजवादी पार्टी के समर्थन वाले कई नेताओं की जीत हुई थी.

ऐसे में सपा के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव में सपा 350 सीटों पर जीत हासिल करेगी. वहीं बीजेपी ने भी 2017 के नतीजों को दोहराने का दावा किया है. फरवरी-मार्च 2022 में राज्य में विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं. इन दिनों यूपी में जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में भाजपा और सपा के बीच घमासान मचा हुआ है. बता दें कि प्रदेश में जिला पंचायत अध्यक्ष की 75 सीटें हैं. फिलहाल भाजपा सपा से 17-1 से आगे है.

शंभू नाथ गौतम, वरिष्ठ पत्रकार

मुख्य समाचार

संसद परिसर में झड़प, राहुल गांधी का मामला क्राइम ब्रांच को ट्रान्सफर

कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल...

राशिफल 21-12-2024: आज शनिवार को शनिदेव की इन राशियों पर रहेगी विशेष कृपा

मेष (Aries):आज आपका आत्मविश्वास ऊँचाई पर रहेगा. कार्यक्षेत्र में...

नेपाल में भूकंप के झटके, 4.8 रही तीव्रता

नेपाल में शनिवार तड़के भूकंप के झटके महसूस किए...

कुम्भ नगरी खेल नगरी के रूप में भी पहचानी जाएगी: सीएम धामी

हरिद्वार| शुक्रवार को सीएम पुष्कर सिंह धामी ने...

Topics

More

    संसद परिसर में झड़प, राहुल गांधी का मामला क्राइम ब्रांच को ट्रान्सफर

    कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल...

    नेपाल में भूकंप के झटके, 4.8 रही तीव्रता

    नेपाल में शनिवार तड़के भूकंप के झटके महसूस किए...

    राशिफल 21-12-2024: आज शनिवार को शनिदेव की इन राशियों पर रहेगी विशेष कृपा

    मेष (Aries):आज आपका आत्मविश्वास ऊँचाई पर रहेगा. कार्यक्षेत्र में...

    कुम्भ नगरी खेल नगरी के रूप में भी पहचानी जाएगी: सीएम धामी

    हरिद्वार| शुक्रवार को सीएम पुष्कर सिंह धामी ने...

    ओलंपिक में योग अभियान, उत्तराखंड से चढे़गा परवान

    ओलंपिक में योग को शामिल करने की मुहिम अब...

    चार धाम में अवस्थापना सुविधाओं की दिशा में किये जाएं प्रयास: सीएम धामी

    बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री में अवस्थापना सुविधाओं के...

    Related Articles