यूपी में आखिरी चरण के मतदान से ठीक पहले, रीता बहुगुणा के बेटे मयंक जोशी सपा में शामिल

आजमगढ़| यूपी में विधानसभा चुनाव के लिए आखिरी चरण के मतदान से ठीक पहले बीजेपी सांसद रीता बहुगुणा जोशी के बेटे मयंक जोशी समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए हैं. सपा अध्‍यक्ष अखिलेश यादव ने शनिवार को आजमगढ़ में एक चुनावी सभा के दौरान इसका ऐलान किया.

यह सियासी घटनाक्रम ऐसे समय में सामने आया है, जब यूपी में सातवें व अंतिम चरण का मतदान दो दिन बाद ही 7 मार्च को होना है, जिसके बाद 10 मार्च को वोटों की गिनती होगी.

रीता बहुगुणा जोशी के बेटे के सपा से जुड़ने की अटकलें बीते काफी समय से लगाई जा रही थीं. बताया जाता है कि बीजेपी सांसद रीता बहुगुणा जोशी ने पार्टी से अपने बेटे के लिए मौजूदा विधानसभा चुनाव में टिकट मांगा था.

उन्‍होंने यह भी कहा था कि अगर पार्टी ने हर परिवार से केवल एक ही व्‍यक्ति को टिकट देने का फैसला किया है तो वह वर्तमान में अपनी लोकसभा सीट से इस्‍तीफा देने के लिए तैयार हैं. अपने बेटे को लेकर बीजेपी सांसद ने कहा था कि उन्‍होंने वह 2009 से काम कर रहे हैं और उन्होंने लखनऊ कैंट से टिकट के लिए आवेदन किया.

रीता बहुगुणा जोशी यूपी के पूर्व सीएम हेमवती नंदन बहुगुणा की बेटी हैं। लंबे समय तक वह कांग्रेस से जुड़ी रहीं और फिर 2016 में बीजेपी में शामिल हो गईं. उन्‍होंने 2017 का विधानसभा चुनाव लखनऊ कैंट से लड़ा था और मुलायम सिंह की बहू अपर्णा को हराया था। अपर्णा यादव अब खुद बीजेपी में शामिल हो चुकी हैं।

रीता बहुगुणा जोशी ने 2019 का लोकसभा चुनाव भी लड़ा था और इसमें जीत हासिल की थी. इससे पहले 2017 से 2019 तक वह यूपी के सीएम योगी आदित्‍यनाथ की कैबिनेट में मंत्री भी रहीं. वह लगभग 24 साल तक कांग्रेस से जुड़ी रही थीं और फिर 20 अक्टूबर, 2016 को बीजेपी में शामिल हो गईं। इससे पहले 2014 का चुनाव वह हार गई थीं.





मुख्य समाचार

मोहन भागवत का ‘सच्ची आजादी’ वाला बयान संविधान के खिलाफ: राहुल गांधी

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने राष्ट्रीय स्वयं...

राष्ट्रीय खेलों से खिला होटल इंडस्ट्री का चेहरा

राष्ट्रीय खेलों से खेल विकास की प्रबल संभावनाओं के...

सैफ अली खान पर हमले का मुख्य आरोपी हिरासत में, छतीसगढ़ में ट्रेन से पकड़ा

मुंबई| बॉलीवुड ऐक्टर सैफ अली खान पर जानलेवा हमले...

Topics

More

    राष्ट्रीय खेलों से खिला होटल इंडस्ट्री का चेहरा

    राष्ट्रीय खेलों से खेल विकास की प्रबल संभावनाओं के...

    मोहन भागवत का ‘सच्ची आजादी’ वाला बयान संविधान के खिलाफ: राहुल गांधी

    लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने राष्ट्रीय स्वयं...

    RG Kar Rape Case: कोर्ट ने सुनाया बड़ा फैसला, आरोपी संजय रॉय दोषी करार

    कोलकाता डॉक्टर रेप-मर्डर केस में सियालदह कोर्ट ने बड़ा...

    Related Articles