उत्तराखंड बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं संपन्न होने के साथ कॉपियों की चेकिंग भी शुरू हो गई है. बोर्ड परीक्षा की कॉपियां चेक करने में कोई गलती न हो, इसके लिए उत्तराखंड स्कूल शिक्षा बोर्ड काफी सजग है.
बोर्ड मार्किंग स्कीम के तहत छात्रों के हित में मूल्यांकन करा रहा है. उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षाएं 28 मार्च से शुरू होकर 19 अप्रैल को संपन्न हुई थीं. इसके बाद कॉपियों के मूल्यांकन के लिए 21 अप्रैल को शिक्षकों को ट्रेनिंग दी गई थी.
उत्तराखंड बोर्ड ने छात्रों के हित के लिए प्रश्न पत्रों में पूछे गए सवालों के उत्तरों में अंक देने के लिए प्रत्येक विषय की मार्किंग स्कीम यानी अंक योजना तैयार की है. सभी मूल्यांकन केंद्रों पर परीक्षकों को यह मार्किंग स्कीम दी गई है. इसके अनुरूप कॉपियां चेक की जा रही हैं.
उत्तराखंड बोर्ड के अपर सचिव एनसी पाठक के अनुसार प्रश्न पत्र में जो प्रश्न दिए गए हैं उनके उत्तर मार्किंग स्कीम में हैं. इन उत्तरों में परीक्षकों को किस तरह अंक देने हैं इसके निर्देश भी दिए गए हैं.