पीएमएल—एन पार्टी की उपाध्यक्ष मरियम का बड़ा बयान, इमरान सरकार जनवरी से पहले सत्ता से बाहर हो जाएगी

इस्लामाबाद|….. पाकिस्तान मुस्लिम लीग (नवाज़) की उपाध्यक्ष मरियम नवाज ने कहा कि जनवरी से पहले प्रधानमंत्री इमरान खान की सरकार सत्ता से बाहर हो जाएगी.

मरियम नवाज़ ने कहा कि इससे पहले कि विपक्ष इमरान खान की नाकारा सरकार को सत्ता से बेदखल करने के लिए किसी तरह का शक्ति प्रदर्शन करे, यह निकम्मी सरकार अपने घर को लौट जाएगी.

पार्टी उपाध्यक्ष मरियम नवाज ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि जब जनरल मुशर्रफ सत्ता में थे, तब भी पीएलएम-एन पर इस तरह के अत्याचार नहीं किए जाते थे.

जियो न्यूज के हवाले से मरियम नवाज ने कहा कि मैं इस सरकार को सरकार नहीं मानती और यह यह सरकार सरकार कहलाने के लायक ही नहीं है.

पार्टी उपाध्यक्ष मरियम नवाज ने कहा कि यह सरकार न तो अपनी मूल भावना में संवैधानिक है और न ही इसका कोई कानूनी आधार है.

उन्होंने खान को चुना हुआ एक ऐसा व्यक्ति कहा जिसे लोगों की परवाह नहीं है और जिसे सिर्फ खुद की चिंता है.

वह व्यक्ति जो अपने विरोधियों को चुप कराना चाहता है और जो कभी भी आम जनता के साथ किसी तरह का जुड़ाव नहीं महसूस करता.

मरियम नवाज ने इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान डेमोक्रेटिक मूवमेंट (पीडीएम) को उस वाट की जरूरत बताते हुए कहा कि इस पार्टी की स्थापना उस समय सत्ता में मौजूद लोगों की करतूतों के खिलाफ जनता के दबाव के कारण की गई थी.

मरियम नवाज ने अपनी पार्टी पीएमएल (एन) पार्टी के भीतर किसी तरह के विभाजन या अलगाव की बात को नकारते हुए कहा कि पार्टी अध्यक्ष शाहबाज शरीफ का अपना एक अलग नजरिया है और वह भी पुरानी बात हो गई है.

उन्होंने शाहबाज शरीफ को अपने पिता के समान मानते हुए कहा कि वे उन्हें अपने पिता से अलग नहीं देखती और पीएमएल-एन के भीतर कोई दरार नहीं है, पूरी पार्टी नवाज शरीफ के पीछे है.

उन्होंने विरोधियों को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि जिन लोगों ने शरीफ भाइयों के बीच दरार पैदा करने की कोशिश की है उन्होंने हमेशा मुंह की खाई है.

मुख्य समाचार

मोहन भागवत का ‘सच्ची आजादी’ वाला बयान संविधान के खिलाफ: राहुल गांधी

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने राष्ट्रीय स्वयं...

Topics

More

    राष्ट्रीय खेलों से खिला होटल इंडस्ट्री का चेहरा

    राष्ट्रीय खेलों से खेल विकास की प्रबल संभावनाओं के...

    मोहन भागवत का ‘सच्ची आजादी’ वाला बयान संविधान के खिलाफ: राहुल गांधी

    लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने राष्ट्रीय स्वयं...

    Related Articles