‘इंडियन आइडल 15’ को अपना विनर मिल गया है. 6 अप्रैल 2025 को शो का फिनाले हुआ. जिसमें शो के जज श्रेया घोषाल, विशाल ददलानी, रैपर बादशाह और शो के होस्ट आदित्य नारायण के अलावा मीका सिंह, शिल्पा शेट्टी, रवीना टंडन भी शामिल हुए. फिनाले में सभी टॉप 5 कंटेस्टेंट्स, स्नेहा शंकर, सुभजीत चक्रवर्ती, अनिरुद्ध सुस्वरम, प्रियांशु दत्ता, मानसी घोष और चैतन्य देवधे ने परफॉर्म किया. लेकिन मानसी घोष ने ‘इंडियन आइडल 15’ की ट्रॉफी अपने नाम की. ऐसे में अब हर कोई ये जानना चाह रहा है कि आखिर मानसी घोष कौन हैं, उनका म्यूजिक करियर कहां से शुरू हुआ. तो चलिए जानते हैं उनके बारे में.
कौन हैं मानसी घोष?
पश्चिम बंगाल के पाइकपारा, दमदम इलाके में रहने वाली मानसी घोष 24 साल की हैं. उन्होंने क्राइस्टचर्च गर्ल्स स्कूल से 2018 में हायर सेकेंड्री की पढ़ाई पूरी की. वो इंग्लिश में ग्रेजुएशन भी कर चुकी हैं. ‘इंडियन आइडल 15’ में अपनी आवाज से लोगों का दिल जीतने वाली मानसी इससे पहले रियलिटी शो ‘सुपरस्टार सिंगर सीजन 3’ में भी हिस्सा ले चुकी हैं. उस शो में वो फर्स्ट रनरअप रही थीं. मानसी की आवाज तो लोगों को पसंद है ही, इसके अलावा वो अपनी एनर्जेटिक और सोलफुल परफॉर्मेंस के लिए जानी जाती हैं.
सिंगिंग में तो मानसी घोष माहिर हैं ही, लेकिन उन्हें बचपन से डांस का भी काफी शौक रहा है. यहां तक कि मानसी ने डांस की क्लासेस भी ली है. लेकिन फिर धीरे-धीरे उन्होंने अपना फोकस केवल सिंगिंग पर लगाया. कड़ी मेहनत और लगन के बाद वो ‘इंडियन आइडल 15’ की विनर बन चुकी हैं. आपको बता दें, मानसी घोष अपना पहला बॉलीवुड गाना भी रिकॉर्ड कर चुकी हैं. जी हां, ललित पंडित की अपकमिंग फिल्म ‘मन्नू क्या करोगे’ के लिए मानसी ने गाना गाया है. जिसमें उनके को-सिंगर शान हैं.